जैन, अग्रवाल, वैष्य निर्देषिका दिल्ली एनसीआर का प्रकाशित

◆ जे.के. जैन जी की अध्यक्षता में वितरण एवं सम्मान समारोह 1049 संस्थाओं के 4300 पदाधिकारियों का विवरण प्रकाशित 

◆ 18 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को निर्देशिका की प्रथम प्रति भेंट की गई थी।

◆ 04 सितंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति जु़बिन इरानी जी ने निर्देशिका का लोकार्पण किया था।

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 17 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। जैन, अग्रवाल, वैश्य निर्देशिका दिल्ली एनसीआर के वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन आॅल जोन टाइम्स  के मुख्य संरक्षक जे.के. जैन जी की अध्यक्षता में  होटल प्लाजो इन जनकपुरी में भव्य स्तर पर आयोजित किया गया। निर्देशिका में 1049 संस्थाओं के 4300 पदाधिकारियों का विवरण प्रकाशित किया गया है। भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए ‘‘जैन और सनातन’’ परम्पराओं को और मज़बूत तथा विराट रूप देने के उद्देश्य से ही जैन, अग्रवाल, वैश्य निर्देशिका का प्रकाशन किया गया है। निर्देशिका के प्रबंध सम्पादक आशीष जैन जी ने बताया कि भारत में पहली बार 1000 से ज्यादा संस्थाएं किसी एक कार्य से जुड़ी है। कार्यक्रम में जैन, अग्रवाल, जायसवाल, महावर, माहौर, रूस्तगी, महेश्वरी, खंडेलवाल समाज की महिलाओं ने एक रंग की साड़ी पहनकर एक साथ मंगलाचरण करके ‘‘अनेकता में एकता’’ का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में महेश्वरी समाज से श्याम जाजू जी तथा मुख्य वक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर अमित महेशवरी जी, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका कोठारी जी एवं राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल जी भी कार्यक्रम में पहुँचे।

 रोमानिया में आयोजित आईपीएफ वल्र्ड क्लासिक सब जूनियर और जूनियर    पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले ज्ञान पाटनी जी का विशेष रूप से मंच पर सम्मान किया गया। देश की वर्तमान स्थिति में समाज में एकता की अनिवार्यता कई गुना बढ़ गई है। कार्यक्रम में पहुँचे समाज के राष्ट्रीय, राज्य एवं क्षेत्रीय स्तर की सैकड़ांे संस्थाओं के लगभग 400 पदाधिकारियों ने एक साथ पहुँचकर दिखाया कि निर्देशिका के प्रकाशन से समाज में ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ की भावना विकसित हुई है जो कि मानवता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। आज के भौतिक युग में तो इसका महत्व और भी अधिक है।

शाहदरा, कड़कडडुमा, गाजियाबाद, आश्रम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, रोहिणी, अशोक विहार, कुंडली, जनकपुरी, पालम, हरिनगर सहित बीकानेर तक से समाज के सैकड़ां नेता कार्यक्रम में पहुँचे। कार्यक्रम में निदेर्शिका के सभी संरक्षको का सम्मान वैश्य, अग्रवाल एवं जैन महापंचायत की पगड़ी पहनाकर एवं अति-विशिष्ट अतिथियों का स्वागत शाॅल पहनाकर किया गया। इस अवसर पर नवदृष्टि गु्रप से नितू सिंघल जी एवं बीकानेर से आए अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डाॅ. हरि किशन अग्रवाल जी ने मुख्य संरक्षक जे.के. जैन जी, प्रबंध सम्पादक आशीष जैन जी एवं सम्पादिका रूचि जैन जी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इतने बड़े कार्यक्रम में एक-एक कार्य बहुत ही व्यवस्थित और सुचारू रूप से आयोजित था जिसकी whatsappऔर facebook पर सैकड़ांे लोगों ने भरपूर सराहना की। आशीष जैन जी एवं प्रीति गुप्ता जी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जलपान एवं अंत में सभी ने मिलकर भोजन किया।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया