एकलव्य सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष कश्यप का आशीर्वाद लेकर निकली क्रांतिकारी टीम
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 7 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। एकलव्य सेना सामाजिक संगठन का नाम शायद ही किसी ने नही सुना होगा । ये संस्था त्याग बलिदान एवम गरीब, शोषित समाज के उत्थान के लिए देश की बेटी संसद फूलन देवी ने बनाया था । जिसकी जिम्मेदारी आजकल सुभाष कश्यप जी निभा रहे है। वर्षो बाद एक ऐसा शख्स सुभाष कश्यप है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज के उत्थान का बेड़ा उठाया है। एकलव्य सेना संगठन फूलन देवी के जाने के बाद स्तब्ध सा हो गया था । जिसे देखते हुए समाजसेवी सुभाष कश्यप ने समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए १० लोगो की टीम तैयार कर ७८ जिलों में एकलव्य सेना के सिपाही तैयार करेगी । साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों की परेशानी का लेखा जोखा तैयार करेगी। उनके टीम के लीडर रामकल्याण कश्यप ने बताया की बहुत जल्द १०००० लोगो के साथ सुभाष कश्यप जी के नेतृत्व में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष कश्यप सहित कई बड़े नेता सम्मिलित होंगे एवम सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का कार्य करेंगे। गांव जौरा में आज राष्ट्रीय एकलव्य सेना के तत्वाधान में एक जन जाग्रति सभा का आयोजन किया गया!जिसमे रामशंकर निषाद को औरैया जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया!इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष रामकल्याण कश्यप जी,राष्ट्रीय महासचिव पवन राज निषाद,युवा कार्यकर्ता रोकी निषाद,मीडिया प्रभारी वारिस खान दिल्ली ,अजय अहीर ,रामवीर निषाद एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे! जौरा गांव में हर्ष का माहोल रहा!एकलव्य सेना को खूब सम्मान मिला!
Comments