सियाराह ब्रांड के ग्रैंड लॉन्चिंग में शामिल हुऐ कई दिग्गज हस्तियां
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 2 नवंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार में सियाराह द्वारा द शेड्स ऑफ फैशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को डॉ. सियाराह द्वारा आयोजित किया गया। इस फैशन शो में सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर डॉ सियारह ने अपना फैशन ब्रांड सियारह लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस डॉ आदिती गोवित्रिकर ने शिरकत की। एक्ट्रेस आदिती गोवित्रिकर की ड्रेस डॉ सियाराह ने डिजाइन की और उनका मेकअप हेयर बार मेकअप एंड लाउंज द्वारा किया गया। सियाराह ब्रांड के बैनर तले डॉ सियाराह द्वारा डिजाइन किए गाउन, लहंगे, पार्टी वियर ड्रेस, ट्रेडिशनल ड्रेस और सभी कस्टमाइज ड्रेस डिजाइन की जाती है। इस कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के तौर पर आर.सी. बंसल, नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, भारतीय विद्यापीठ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एम.एन. होडा, अजीत प्रकाश, फिल्म प्रोड्यूसर मनुज शर्मा, वासुदेव गर्ग, बिजेंद्र वत्स, पंजाबी सिंगर आशु पंजाबी, अजित प्रकाश सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। द शेड्स ऑफ फैशन में सभी मॉडल्स ने सियारह ब्रांड की डिजाइनर ड्रेस पहनकर रैंप वॉक की और कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए।
Comments