सरस मेला में भाग ले रहीं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 नवंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली।सरस आजीविका मेला 2023 में आज स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया गया। इसमें पूरे देश के 28 राज्यों से आई हुईं पचास के करीब महिलाओं ने भाग लिया। आज कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) के सोशल मीडिया विशेषज्ञ विनोद शर्मा रहे। कार्यशाला में आज इन महिलाओं को बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीण उत्पादों के प्रमोशन औऱ मार्केटिंग कैसे की जाय। विनोद शर्मा ने प्रतिभागियों को बताया कि वो अपने मोबाइल फोन के जरिए कैसे फेसबूक, यू-ट्यूब जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर सकती हैं। साथ ही उन्होंने इन महिलाओं को इसका लाइव डेमो भी दिया ताकि इन महिलाओं को समझ आ सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि वीडियो के थम्बनेल कैसे सेट करें, बैकग्राउंड आदि कैसा हो साथ ही इसके लिए क्या कंटेंट हो ये सभी जानकारियां दी गईं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया के लिए हमारे की-वर्ड्स, हैसटैग क्या हो, ताकि सर्च करने पर जल्द से जल्द उन महिलाओं के प्रोडक्ट्स गुगल पर आ सके। कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के रुचिरा भट्टाचार्य, चिरंजी लाल कटारिया समेत तमाम अधिकारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की। 

वहीं, मेले में तेलंगाना से कुल छह स्टल लगाए गए हैं। पांच जहां हेंडीक्राफ्ट व हेंडलूम के स्टॉल लगाए गए हैं वहीं एक फूड आइटम के स्टॉल लगाए गए हैं। तेलंगाना की मेडचिल मलकाजगिरी जिले से आई हुईं अकुला कृष्ण कुमारी अपनी स्टॉल नंबर 132 पर मशहूर मिठाई पुथरेकुलु, रागी गबल्लु, रागी चकल्लु, सग्गुवियम मुरकुलु समेत तमाम फूड आइटम की समान लेकर यहां पर आई हुईं हैं जिसे की लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही तेलंगाना के मशहूर पोछमपल्ली साड़ी, दुपट्टा, बेडसीट, इकतपट्टु के साड़ी, लहंगा आदि के आइटम भी आप को स्टॉल नंबर 58 पर मिल जाएंगे। 

ज्ञात हो कि दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें विश्व व्यापार मेले में एक बार फिर परंपरा, क्राफ्ट, कला एवं संस्कृति  से सराबोर  14 नवंबर से 27 नवंबर  तक  प्रसिद्ध सरस आजीविका मेला 2023 का आयोजन प्रगति मैदान स्थित हॉल नंबर 7 (ए, बी, सी) में किया जा रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा आयोजित इस सरस आजीविका मेला 2023 में ग्रामीण भारत की शिल्पकलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है। 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस उत्सव में 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 165 के करीब स्टॉलों पर अपनी अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन कर रहे हैं।

सरस आजीविका मेला के दौरान देश भर के 28 राज्यों के हजारों उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री हो रही है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा यह एक मुहिम की शुरुआत की गई है जिससे कि हमारे देश के हस्तशिल्पियों और हस्तकारों को अपनी रोजगार शुरू करने का मौका मिल सके। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया