ग्रीनसेल मोबिलिटी ने न्‍यूगो के अंतर्गत अपनी आरंभिक सेवा को लॉन्‍च कर दिल्‍ली-शिमला मार्ग को किया इलेक्ट्रिफाई

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 18 नवंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली। ग्रीनसेल मोबिलिटी के मशहूर इलेक्ट्रिक बस सर्विस ब्राण्‍ड न्‍यूगो ने अपनी सेवाओं का विस्‍तार किया है। इसके तहत दिल्‍ली-शिमला मार्ग को शामिल किया जाएगा। यह विस्‍तार न्‍यूगो के लिये एक बड़ा कदम है, क्‍योंकि कंपनी ने क्षेत्र में पर्यटकों के लिये अंतर्शहरी यात्रा को बेहतर बनाया है।  

न्‍यूगो की स्‍थापना 2022 में हुई थी और इसने भारत में तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ाया हैा कंपनी अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक बसों से पर्यावरण के अनुकूल अंतर्शहरी यात्रा प्रदान करती है। सुलभता, ग्राहक की प्रसन्‍नता और यातायात के स्थिर समाधानों के लिये प्रतिबद्धता जैसी विशेषताएं इस ब्राण्‍ड से जुड़ी हैं। न्‍यूगो चौबीसों घंटे अलग-अलग तरह की बसों के चलाकर बिजनेस और मौज-मस्‍ती के लिये यात्रा करने वालों को एक खुशनुमा और सुखद अनुभव प्रदान करता है।

ग्रीनसेल मोबिलिटी के एमडी एवं सीईओ देवेन्‍द्र चावला ने कहा, ‘‘हम अपने बढ़ते नेटवर्क के तहत दिल्‍ली-शिमला मार्ग की पेशकश कर उत्‍साहित हैं। शिमला घूमने के लिए एक बेहद लोकप्रिय जगह है और हम यात्रियों को इस प्‍यारे हिल स्‍टेशन की यात्रा का एक आरामदेय और पर्यावरण-हितैषी तरीका देने के लिये समर्पित हैं। न्‍यूगो सुलभता, विश्‍वसनीयता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पर जोर देकर अंतर्शहरी यात्रा के भविष्‍य को नई परिभाषा दे रहा है।

श्री चावला ने आगे कहा,  ‘‘शिमला हिमालय की खूबसूरत पहाडि़यों में स्थित है और न्‍यूगो की मार्ग सम्‍बंधी संभावनाओं को खास अहसास देता है। न्‍यूगो की इलेक्ट्रिक बस सेवाओं का इस्‍तेमाल कर यात्री अब शिमला की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं और हरे-भरे पर्यावरण में योगदान भी दे सकते हैं। यह तरक्‍की देशभर में यात्रियों को परिवहन के सुविधाजनक, भरोसेमंद और पर्यावरण-हितैषी विकल्‍प प्रदान करने के लिये न्‍यूगो के उद्देश्‍य के अनुरूप है।

ग्रीनसेल मोबिलिटी का न्‍यूगो अपने ट्रांसपोर्टेशन मॉडल के लिये अपने सहयोगी, विविधतापूर्ण एवं इलेक्ट्रिक तरीके के साथ भारत में अंतर्शहरी यात्रा के लिये प्रमुख ब्राण्‍ड है। इन मार्गों के यात्रियों को एक बेजोड़ सफर का आश्‍वासन दिया जाता है, जिसमें सीट पर बैठने तक उनकी सहायता की जाती है, उन्‍हें साफ-सुथरे, डिसइंफेक्‍टेड टिश्‍यूज और पानी की बोतलें दी जाती हैं और वे न्‍यूगो की आवाज-रहित एसी इलेक्ट्रिक बसों में शांति से यात्रा कर सकते हैं। कोचेस में अत्‍याधुनिक उन्‍नत खूबियाँ भी हैं, जो यात्रियों को व्‍यापक सुविधा देती हैं। 

न्‍यूगो सुरक्षित एवं संवहनीय यात्रा के लिये पहली पसंद है और इसने सुरक्षा खूबियों के मामले में स्‍तर को बेहतर किया हैा इसमें कई ठोस उपाय शामिल हैं, जैसे कि सीसीटीवी सर्विलांस, ड्राइवर ब्रेथ एनालाइजर्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्‍टम्‍स और स्‍पीड लिमिट चेक्‍स। न्‍यूगो के कोचेस सुरक्षा की 25 सूक्ष्‍म जाँचों से गुजरते हैं, जिनमें मेकैनिकल और इलेक्ट्रिकल, दोनों जाँचें होती हैं। सुरक्षा पर इस तरह से फोकस करना न्‍यूगो को सफर का एक पसंदीदा साथी बनाता है, खासकर सुरक्षित यात्रा चाहने वाली महिला यात्रियों के लिये।  न्‍यूगो अपने यात्रियों को फ्लाइट जैसा अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, पैर रखने के लिये अच्‍छी–खासी जगह और आरामदेय रिक्‍लाइनिंग सीटें हवाई यात्रा जैसा माहौल देती हैं।  

अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी से लैस, न्‍यूगो के कोचेस अंतर्शहरी यात्रियों के लिये सुविधा का प्रतीक हैं। सुरक्षा, समय की पाबंदी और यात्रा के बेजोड़ अनुभव के लिये अटूट प्रतिबद्धता के साथ, न्‍यूगो हर मोर्चे पर सफल है।इसके परिचालन मार्गों पर यात्रा के लिये टिकट न्‍यूगो की आधिकारिक वेबसाइट (https://nuego.in/) के माध्‍यम से या डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स, जैसे कि न्‍यूगो ऐप, रेडबस, पेटीएम और अभीबस द्वारा सुविधाजनक तरीके से बुक किये जा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया