ब्लडी इश्क़ का मुहूर्त 17 दिसंबर को रांची में
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 5 दिसंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 रांची। सुधा सिने मूवीज प्रस्तुत ब्लडी इश्क का शानदार मुहूर्त सहयोगी ओ टी टी चैनल वॉउ सिनेमा की पहली सालगिरह के अवसर 17 दिसंबर 2023 को वॉउ सिनेमा लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड्स 2023 समारोह में किया जा रहा है ब्लडी इश्क (मर्डर मिस्त्री)में संजय मौर्य और प्रिया राजपूत की मुख्य भूमिकाएं हैं शाना भट्टाचार्य, देवेश खान अली खान ,हेमंत बिरजे, प्रियंका ठाकुर श्रीपदा डे अहमद खान और राजीव सिंह अन्य कलाकार हैं .निर्मात्री शबनम राज की इस फिल्म का कथा और निर्देशन प्रभात राज कर रहे हैं .पटकथा और संवाद पी .के अनूप का है .डी.ओ .पी.संदीप गुप्ता और भास्कर डोरनाला हैं .संजीव देव चौधरी और प्रभात राज के गीतों को अपूर्वा बनर्जी संगीतबद्ध करेंगे।
Comments