बीएनसी मोटर्स ने बी2बी और बी2सी ग्राहकों के लिये बेंगलुरू में खोला पहला एक्‍सपीरियंस सेंटर

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 दिसंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्‍हीकल ऑटोमोटिव उद्योग की प्रमुख कंपनी बीएनसी मोटर्स ने कर्नाटक के बेंगलुरू में अपने पहले एक्‍सपीरियंस सेंटर के भव्‍य शुभारंभ की घोषणा की है। इस सेंटर का नाम बैटमोबिल बीएनसी है। 

बेंगलुरू के जयानगर में स्थित बैट‍मोबिल बीएनसी विविधतापूर्ण ग्राहक वर्गों को सेवा देने के लिये अच्‍छी तरह से सुसज्जित है। बीएनसी अभी चैलेंजर एस110 और एस125 मॉडल्‍स बनाती है। यह दोनों चेसिस, बैटरी तथा पावरट्रेन के लिये बेहतरीन फैक्‍ट्री वारंटी देते हैं। खासकर एस125 मॉडल में बैटरी के लिये इंडस्‍ट्री की पहली 1,00,000 कि.मी.* की वारंटी है। इन मॉडल्‍स को सबसे अलग विशेषता है उनकी 200 कि.ग्रा. भार वहन क्षमता। इनमें लगी स्‍वैपेबल बैटरी टेक्‍नोलॉजी से बैटरी जल्‍दी बदली जा सकती है। यह खूबी खासकर बी2बी व्‍यवसायों के लिये है, जहाँ डाउनटाइम का विकल्‍प नहीं मिलता है। 

बीएनसी मोटर्स का एक्‍सपीरियंस सेंटर तल्‍लीन कर देने वाला और अनूठा अनुभव देता है। यह व्‍यवसायों और उपभोक्‍ताओं के लिये फैसला लेने की प्रक्रिया को आसान बना देता है। एक्‍सपीरियंस सेंटर न सिर्फ एकल खरीदारों, बल्कि व्‍यवसायों की सहायता के लिये भी प्रतिबद्ध है, जो ईवी को अपनाकर पैसों की बचत करना चाहते हैं। बीएनसी मोटर्स प्रा. लि. के सीईओ, श्री अनिरुद्ध रवि नारायणन ने उत्साहपूर्वक कहा, “हम बेंगलुरू में अपने एक्‍सपीरियंस सेंटर की पेशकश करते हुए रोमांचित हैं। हमें आम उपभोक्‍ताओं की माँग के अलावा इस वाहन के वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिये भी बड़ी रुचि दिखाई दी। बैटमोबिल के साथ हम इसलिये काम करना चाहते हैं, ताकि ग्राहक उत्‍पादों को समझ सकें, थोक खरीदारी के लिये कस्‍टमाइजेशन संभव हो सके और वित्‍तीयन तथा स्‍वामित्‍व के विभिन्‍न विकल्‍प दिये जा सकें। इस भागीदारी से हम रोमांचित हैं।

बैटमोबिल बीएनसी के सीईओ श्री दीपक राज ने इस भागीदारी पर अपने विचार रखते हुए कहा, “हमने बीएनसी मोटर्स के साथ भागीदारी का फैसला इसलिए किया है क्‍योंकि उनके उत्‍पाद भारतीय स्थिति को ध्‍यान में रखकर बनाये गये हैं। उनकी हर खूबी एक खास इस्‍तेमाल के लिये सोच-समझकर पेश की गई है, चाहे राइडर हो, बिजनेस या फ्लीट। हम भारी माँग देख रहे हैं। क्‍योंकि फ्लीट के मालिक, बाइक टैक्‍सी कंपनियाँ, डिलीवरी कंपनियाँ, रेंटल कंपनियाँ और छोटे व्यावसायिक संगठन आखिरकार एक बात समझ रहे हैं कि बेहतरीन एवं त्‍वरित प्रतिक्रिया देने वाले सहयोग के साथ टिकाऊ वाहन खरीदना बाजार को ‘प्‍लास्टिक के खिलौनों’ से भर देने से बेहतर है। वह धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं कि स्‍वामित्‍व की कुल लागत खरीदारी की कीमत से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण होती है। हम बीएनसी के आगामी उत्‍पादों को लेकर भी बहुत रोमांचित हैं। यह उपभोक्‍ता वर्ग के लिये एक बड़ी सौगात होगी। बीएनसी मोटर्स का एक्‍सपीरियंस सेंटर लोगों और बिजनेस देने वालों के लिये खुला है। यहाँ वाहनों और लीजिंग के विकल्‍पों की एक बड़ी श्रृंखला है। बीएनसी मोटर्स ने प्रक्रिया को आसान बनाया है और ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिये वाहनों तथा सेवाओं की विविध रेंज को सुलभ बनाना और इस प्रकार ऑनलाइन ग्राहकों का अनुभव बेहतर होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया