मेलोरा ने नई दिल्‍ली में अपने 32वें स्‍टोर का किया उद्घाटन

ब्राण्‍ड की अगले पाँच वर्षों में 400 से ज्‍यादा स्‍टोर खोलने की योजना है

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 4 दिसंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली। भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे डी2सी ज्‍वैलरी ब्राण्‍ड्स में से एक, मेलोरा (www.melorra.com) ने दिल्‍ली में अपने नये एक्‍सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया है। ब्राण्‍ड ने भारत के बेहद व्‍यस्‍त शहर में असली ज्‍वैलरी के बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। 32वें स्‍टोर का उद्घाटन 1 दिसंबर, 2023 को रीजनल बिजनेस मैनेजर (नॉर्थ इंडिया) गगन गुलाटी की उपस्थिति में किया गया। 

मेलोरा ने भारत में सोने और हीरे की ज्‍वैलरी को लेकर लोगों की सोच और खरीदारी का तरीका बदला है। कंपनी ट्रेंड़ी, हल्‍के-फुल्‍के और नये फैशन वाले डिजाइनों की पेशकश करती है, जो आधुनिक उपभोक्‍ताओं की पसंद हैं। पूरे भारत में मेलोरा के 31 एक्‍सपीरियंस सेंटर सफलतापूर्वक चल रहे हैं। दिल्‍ली में यह 32वां स्‍टोर बड़ी संख्‍या में उपभोक्‍ताओं को कीमती जेवर उपलब्‍ध कराने के लिये ब्राण्‍ड के मिशन में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। हमारे सोने और हीरे के 70% से ज्‍यादा ज्‍वैलरी डिजाइनों की कीमत 50,000 रूपये से कम है। यह ब्राण्‍ड अपने ग्राहकों को कई तरीकों से खरीदारी करने का आसान अनुभव देता है और हर हफ्ते 75 से ज्‍यादा नये डिजाइन लॉन्‍च करता है। इसके साथ ग्राहक नये-नये ट्रेंड्ज़ पर अपडेट रह सकते हैं। 

ए-18 ए, लाजपत नगर 2, नई दिल्‍ली में स्थित एक्‍सपीरियंस सेंटर खरीदारी के लिये नये जमाने का अनुभव देगा। यहाँ आने वाले लोग मेलोरा के कलेक्‍शंस में से अपनी पसंद की ज्‍वैलरी चुन सकते हैं, जिनमें सोने और हीरे के गहने शामिल हैं। यह गहने फैशन के नये ट्रेंड्स के हैं और रोजाना इस्‍तेमाल के लिये ब्राण्‍ड के पास 18,000 से ज्‍यादा अनोखे और ट्रेंडी डिजाइन हैं। 

इस ब्राण्‍ड ने पिछले साल से काफी तेजी से तरक्‍की की है। यह वृद्धि जारी रहने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि इसकी योजना अगले 5 वर्षों में 400 से ज्‍यादा स्‍टोर्स खोलने की है। मेलोरा ने 3000 से ज्‍यादा शहरों, कस्‍बों और गांवों में आपूर्ति करता है और इसने देशभर में अपनी छाप छोड़ी है। इन जगहों में 10000 से कम लोगों से लेकर 1 मिलियन से ज्‍यादा की आबादी वाले स्‍थान शामिल हैं। मेलोरा का एआरआर अभी 100 मिलियन डॉलर है और इसका मकसद अगले पाँच वर्षों में 1 बिलियन डॉलर की बिक्री तक पहुँचना है।  

इस लॉन्‍च पर मेलोरा की फाउंडर एवं सीईओ सुश्री सरोजा येरामिल्‍ली ने कहा,  ‘‘ज्‍वैलरी से जुड़ी भावना को नई परिभाषा देने के लिये अपने वादे के मुताबिक, मेलोरा ने दिल्‍ली में अपना 32वां एक्‍सपीरियंस सेंटर खोला है। शादियों का सीजन आने के साथ ही हर ज्‍वैलरी अपनी एक अलग कहानी बयां करती है। हमारा नया सेंटर पारंपरिक रिटेल जैसा नहीं है, यह स्‍टाइल और फैशन के गलियारों में एक लुभावने सफर की पेशकश करता है। मेलोरा में हमारा मानना है कि हमारे ग्राहकों को सिर्फ ज्‍वैलरी नहीं चाहिये, उन्‍हें फैशन के नये-नये अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेंड्स दिखाने हैं। हमारे स्‍टोर्स सोच-समझकर तैयार किये गये हैं। फैशन के मामले में आगे रहने वाली ज्‍वैलरी को सभी की पहुँच में लाने के लिये हमारा समर्पण अटूट है। हम भारत में खासकर शादियों के रोमांचक सीजन के दौरान इसे सभी तक पहुंचाना चाहते हैं।

मेलोरा किफायती दामों पर फैशन के वैश्विक चलन से प्रेरित ज्‍वैलरी पेश करने के लिये समर्पित है। मेलोरा के नये डिजाइनों को विशेषज्ञ तरीके से फैशनेबल बनाया गया है, ताकि वे फैशन में आगे रहने वाले आज के लोगों की पसंद बन सकें। यह कदम भारत में चल रहे शादियों के सीजन को देखते हुए उठाया गया है। यह गहने आसानी से जश्‍न के माहौल में घुल-मिल जाते हैं और तोहफे में देने या निजी सजावट के लिये आदर्श हैं। सदाबहार क्‍लासिक्‍स से लेकर आकर्षण को बढ़ाने वाले पीसेस तक, मेलोरा तरह-तरह की ज्‍वैलरी की पेशकश करता है। यह ज्‍वैलरी शादियों के सीजन में हर तरह के अवसर से मेल खाती है। ज्‍वैलरी को कैसे चुना और अपनाया जाता है, इसमें बदलाव करने के विचार से मेलोरा को अपने ग्राहकों के लिये शादियों का यह सीजन यादगार बनाने की

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया