देश में जहां जहां हिंदु अल्पसंख्यक हुआ वहां वहां आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ा : अनिल आर्य

शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 दिसंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844, नोएडा। आर्य समाज, आर्ष गुरुकुल सेक्टर 33 नोएडा के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन डा जयेन्द्र आचार्य के ब्रह्मत्व में गायत्री महायज्ञ हुआ ऋत्विक गायत्री मीना एवं ओंकार शास्त्री तथा वेदपाठ आर्ष गुरुकुल के ब्रह्मचारियों द्वारा किया गया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने राष्ट्र रक्षा सम्मेलन में अपने उद्बोधन में कहा कि देश में जहां जहां हिंदु अल्पसंख्यक हुआ वहां वहां आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ा है।आर्य समाज द्वारा राष्ट्र रक्षा सम्मेलन आयोजित करना इस बात का द्योतक है कि आर्य समाज राष्ट्र रक्षा के लिए चिंतित है,कांग्रेस के इतिहासकार डा सीता रमैया के अनुसार देश की आजादी के आंदोलन में सबसे ज्यादा जेल जाने वाले आर्य समाजी थे,अतः आर्य समाज के प्रत्येक कार्यकर्त्ता का कर्तव्य बन जाता है क्योंकि आर्य समाज राष्ट्र का सजग प्रहरी है।उन्होंने युवाओं को आर्य समाज से जुड़ने का आह्वान किया क्योंकि बिना युवाओं के कोई भी आंदोलन सफल नहीं हो सकता।

सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक सर्वश्री दिनेश पथिक, सुमित अंगिरस एवं अजय आर्य ने सम्मेलन में राष्ट्रभक्ति भक्ति के गीतों को गाकर भाव विभोर कर दिया। आर्य नेता ठाकुरविक्रम सिंह ने कहा कि हमें राज नीति से ऊपर उठकर राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेना होगा।आज समाज में अनेकों समस्याएं सिर उठा रही हैं जिसका समाधान केवल आर्य समाज के पास हैं।

इस अवसर पर वैदिक विद्वान डा वेद पाल,स्वामी यज्ञ मुनि,प्रमोद शास्त्री आदि विद्वानों ने अपने विचार रखे।ब्रह्मचारी भरत एवं दीक्षित शास्त्री द्वारा स्वागत गान गाया गया।वैदिक गुरुकुल श्रम धमथला की ब्रह्मचार्णियों द्वारा देशभक्ति गीत का प्रस्तुतिकरण देखने योग्य था

आर्ष गुरुकुल के मंत्री कैप्टन अशोक गुलाटी ने प्रांतीय मंत्री प्रवीण आर्य को एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन डा जयेंद्र आचार्य ने किया।आर्य समाज की मंत्री गायत्री मीना ने सभी अतिथियों एवं दानदातों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से  जिलाध्यक्ष यज्ञवीर चौहान,सुशील भाटिया चंडीगढ़,ओम सपड़ा, अनिल शास्त्री, रविन्द्र सेठ,नरेंद्र सूद, राकेश,दीपक,सन्यासी वृंद,अनंत राम,अशोक आनंद, शशि आनंद, सुशील कठपालिया, शकुंतला सेतिया, नरेन्द्र सूद,राज सरदाना, सीमा आर्या आदि उपस्थित रहे। शांतिपाठ एवं ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया