बिसलरी ने बॉलीवुड स्‍टार दीपिका पादुकोण को बनाया अपना ग्‍लोबल ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 22 दिसंबर 2s023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844, नई दिल्ली। भारत के प्रमुख मिनरल वाटर ब्राण्‍ड बिसलरी ने नये कैम्‍पेन Bisleri #DrinkItUp में दीपिका पादुकोण को अपना पहला ग्‍लोबल ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाया है। दीपिका एक मशहूर भारतीय आइकॉन हैं, जिनकी शोहरत पूरी दुनिया में फैली हुई है। यह कैम्‍पेन हाइड्रेशन पर एक नया और असाधारण नजरिया देता है। इसमें रोमांच और मस्‍ती, दोनों हैं। विज्ञापन फिल्‍म में दीपिका मशहूर गाने ‘झूम झूम झूम बाबा’ पर नये अंदाज़ में थिरकती नजर आयेंगी। इस दौरान वह ताजगी पाने के लिये सबसे ओरिजनल बेवरेज यानि कि ‘पानी’ पीती दिखाई देंगी। 

दीपिका पादुकोण को ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाने पर अपनी बात रखते हुए, बिसलरी इंटरनेशनल प्रा. लि. की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान ने कहा बिसलरी हाइड्रेशन का दूसरा नाम है। हमारा नया कैम्‍पेन Bisleri #DrinkItUp पहली बार दीपिका पादुकोण के मशहूर अंदाज में हाइड्रेशन का मजा और रोमांच लेकर आ रहा है। हम दीपिका पादुकोण को अपनी पहली ग्‍लोबल ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाकर उत्‍साहित हैं। उनका काम और वैल्‍यूज़ हमारी ब्राण्‍ड फिलोसॉफी से मेल खाते हैं। उनके साथ हम अपने ब्राण्‍ड की नये जमाने में तरक्‍की दिखा सकते हैं। हमें विश्‍वास है कि यह कैम्‍पेन सभी को पसंद आएगा और लोग बिसलरी के साथ अपनी प्‍यास बुझाने  का मजा लेंगे।

दीपिका पादुकोण को एक एक्‍टर के तौर पर उनकी वर्सेटिलिटी और उत्‍कृष्‍टता के लिये प्रतिबद्धता के कारण जाना जाता है। बिसलरी की ग्‍लोबल एम्‍बेसेडर बनने पर अपना उत्‍साह दिखाते हुए उन्‍होंने कहा, ‘‘मैं बिसलरी जैसे मशहूर ब्राण्‍ड के साथ जुड़कर बहुत खुश हूँ। मैंने हाइड्रेशन के महत्‍व पर हमेशा भरोसा किया है। वह स्‍वस्‍थ जीवनशैली और पूरी तंदुरुस्‍ती के लिये हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्‍वपूर्ण चरण है। और Bisleri #DrinkItUp कैम्‍पेन इसी बात पर जोर देता है। बिसलरी इंटरनेशनल प्रा. लि. के मार्केटिंग हेड तुषार मल्‍होत्रा ने कहा, ‘‘Bisleri #DrinkItUp कैम्‍पेन हमारे ब्राण्‍ड को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। इससे ब्राण्‍ड के प्रति लोगों का प्‍यार बढ़ेगा और हमारे उपभोक्‍ता रोमांचक चर्चाओं में शामिल होंगे।

Bisleri #DrinkItUp कैम्‍पेन को निर्वाणा फिल्‍म्‍स ने शूट किया है और इसका निर्देशन मशहूर निर्देशक प्रकाश वर्मा ने किया है। दीपिका पादुकोण के साथ बिसलरी के सहयोग को वेवमेकर और ग्रुपएम ईएसपी ने मैनेज किया है। इस इंटीग्रेटेड कैम्‍पेन को विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म्‍स पर बढ़ावा दिया जाएगा। इनमें टेलीविजन, डिजिटल, आउट-ऑफ-होम मीडिया, डिलीवरी व्‍हीकल्‍स, इंफ्लूएंसर एंगेजमेन्‍ट, ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स, आदि शामिल हैं। पादुकोण बिसलरी की प्रोडक्‍ट पैकेजिंग का हिस्‍सा भी होंगी। ऐसे विभिन्‍न टचपॉइंट्स के माध्‍यम से हम उपभोक्‍ताओं को शानदार और उनसे जुड़ाव बनाने वाला अनुभव देना चाहते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन