सोनी बीबीसी अर्थ ने अर्थ इन फोकस फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट के विजेताओं की किया घोषणा

शब्दवाणी समाचार, सोमवार  11 दिसम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सोनी बीबीसी अर्थ ने एक महीने तक चलने वाले ‘अर्थ इन फोकस’ फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट के तीसरे संस्करण का सफलतापूर्वक समापन किया। इस कॉन्टेस्ट में हर स्तर पर कुशल प्रतिभागियों को फोटोग्राफी की कला के माध्यम से भारत के सार को कैमरे में कैद करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कॉन्टेस्ट में वाइल्डलाइफ, पोर्टेट और मॉन्यूमेंट्स जैसी सबकैटेगरी थी। इसमें 6030 एंट्रीज प्राप्‍त हुई और पब्लिक वोटिंग में इसे शानदार 124,490 वोट मिले। जाने-माने फोटोग्राफर और इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले सुप्रीत साहू ने इस कैटेगरी के विजेताओं और टॉप 15 फोटोग्राफर्स का चुनाव किया। अरुण कुमार, लुकमान जीरक और ध्रुव शिल्पी क्रमशः मॉन्यूमेंट, पोर्ट्रेट और वाइल्डलाइफ श्रेणियों में विजेता चुने गए। इन सभी विजेताओं को सोनी जेडवी-1एफ व्लॉग कैमरा के साथ सोनी बीबीसी अर्थ चैनल पर आने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इन तीन श्रेणियों के 15 सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर्स को सुप्रीत साहू के मार्गदर्शन में अपनी कला को और भी तराशने का मौका दिया जाएगा। 

ऑन-ग्राउंड पार्टनर फीनिक्स मार्केट सिटी कुर्ला के साथ काफी सारी रोचक गतिविधियों के माध्यम से इस कॉन्टेस्ट को प्रचारित किया गया। इससे कॉन्टेस्ट में एक अलग ही रंग भर गया और कम्युनिटी भागीदारी को बल मिला। लोगों को रंग भरने के लिए एक डूडल वॉल बनाई गई थी और डूडल स्किल को निखारने के टिप्स तथा ट्रिक्स पर दिनभर की वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को हर उम्र के लोगों ने काफी सराहा। साथ ही फोटोग्राफी को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जहां लोगों को फोटोग्राफी और लाइट्स के बारे में जरूरी बातें बताई गईं। ‘अर्थ इन फोकस’ की सफलता सोनी बीबीसी अर्थ के पूरी दुनिया में सबसे बेहतर स्टोरीटेलर होने के संकल्प को दर्शाता है। यह तस्वीरों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के मिशन से प्रेरित है। इस प्रतियोगिता की समय-सीमा, प्रविष्टि जमा करने से लेकर जज की समीक्षा तक, दिसंबर के पहले सप्ताह में बहुप्रतीक्षित विजेता की घोषणा के साथ समाप्त हुई। प्रविष्टि जमा करने के दिशानिर्देशों और अपडेट्स सहित 'अर्थ इन फोकस’ के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, कृपया https://www.sonybbcearth.com/Earthinfocus/ पर जाएं। हर प्रतिभागी के पास हरेक कैटेगरी में तीन एंट्रीज को वोट करने का मौका है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया