बीएनसी मोटर्स ने अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाई
◆ उत्तर भारत के बाजारों में स्वयं को सुदृढ़ किया
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 24 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल बाइक उद्योग में अग्रणी बीएनसी मोटर्स ने आज देशभर में वृद्धि को तेजी देने के लिये अपनी योजनाओं की घोषणा की है। इस योजना में भारत में 300 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्कों को जोड़ने का रणनीतिक विस्तार शामिल है। मौजूदा समय में कंपनी के 10 आउटलेट्स हैं। बीएनसी इस विस्तार योजना को इसी वर्ष पूरा करने की योजना बना रही है। इसने भारत के उत्तरी भाग में करीब 90 नये आउटलेट्स खोलने की योजना की घोषणा की है। यह आउटलेट्स मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में होंगे। यह महत्वपूर्ण कदम परिवहन के संवहनीय समाधानों के लिये कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता दिखाता है। यह देश में इलेक्ट्रिक यातायात के विकल्पों की बढ़ती मांग को कंपनी का जवाब भी है।
यह विस्तार योजना भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बीएनसी मोटर्स की अग्रणी स्थिति को मजबूती देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के लिये रोजागार के 1500 से ज्यादा नये अवसरों का निर्माण होगा। बीएनसी मोटर्स की स्थापना 2019 में हुई थी और कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बाइक उद्योग में एक अग्रणी रही है। वह लगातार नवाचार की सीमाओं को बढ़ा रही है। साल 2023 महत्वपूर्ण रहा, जब कंपनी ने चैलेंजर एस110 बाइक और इन-हाउस बनी ईट्रोल बैटरी लॉन्च की थी। बढ़ रही मांग को पूरा करने और अपनी शानदार बढ़त को बनाये रखने के लिये कंपनी इस साल विस्तार की आक्रामक योजनाएं लेकर आई है।इस प्रगति पर अपनी बात रखते हुए, बीएनसी मोटर्स के सीईओ अनिरुद्ध रवि नारायणन ने कहा, बीएनसी मोटर्स हमारे देश के हर कोने में अभिनव, घरेलू इलेक्ट्रिक यातायात समाधानों की आपूर्ति करने के लिये प्रतिबद्ध है।
उत्तर भारत में विस्तार पर हमारा ज्यादा ध्यान देना उन ग्राहकों की बढ़ रही मांग और पड़तालों का जवाब है, जो बीएनसी की गुणवत्ता का अनुभव लेना चाहते हैं। दक्षिणी राज्यों में केन्द्रित प्रयासों के छह महीने बाद, हम अपनी मौजूदगी को सुदृढ़ करते हुए और अपने उत्पादों को देशभर के उत्साही लोगों तक ले जाकर उत्साहित हैं। वर्ष 2024 में, कंपनी 2 और उत्पादों को लॉन्च करने की तैयारी में है- पर्फेटो स्कूटर और बॉस एनआर150 बाइक। पहले 10 डीलरशिप्स में चैलेंजर एस110 से ग्राहकों को हुए संतोष के बाद बीएनसी ईवी उद्योग में उत्कृष्टता का दूसरा नाम बन गई। उत्तर भारत में यह रणनीतिक विस्तार यातायात के संवहनीय और अभिनव समाधानों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिये बीएनसी मोटर्स के मिशन के मुताबिक है।
Comments