रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव राजीव कुमार जायसवाल ने धूमधाम के साथ मनाया

 

शब्दवाणी समाचारबुधवार 24 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। राजीव कुमार जायसवाल जी एवम असंख्य भक्तों नेअयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर असंख्य दीप प्रज्वलित कर महासत्संग का बहुत श्रृद्धा पूर्वक धूमधाम से आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव कुमार जायसवाल जी ने उनके साथियों के साथ मधुर वाणी में भक्ति रस से परिपूर्ण श्री राम भजनों के साथ किया ।मंत्रोच्चारण  की ध्वनि से संपूर्ण सभागार गूंज गया तथा और भी अधिक भक्ति रस मय हो गया जब राजीव कुमार जायसवाल एवम - साधकों ने मिलकर  पूजाआरंभ की ।राजीव कुमार जायसवाल ने उपस्थित भक्तगणों को संबोधित करते हुए कहा हम आज बेशक बिहार में हैं पर दिल अयोध्या में ही है आज हम कहीं भी, किसी भी गली में चले जाएं वह भक्तिमय ही है . जय श्री राम बोलने कीऔर अपनी आस्था के प्रति बात करने में आज किसी को भी संकोच नहीं हो रहा है और ना ही अपनी भक्ति के प्रति आस्था दिखाते हुए 'जय श्री राम 'बोलने का स्वतंत्र भाव और सकारात्मक ऊर्जा दिखावा नहीं लग रही है . तत्पश्चात राजीव की  ने राम -ध्यान करवा कर अपनी संस्कृति एवंअपने इतिहास को और अधिक गहराई से महसूस करवाया। उन्होंने कहा की इस गौरवमई क्षण के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हमे धन्यवादी होना चाहिए कि हम इस राम भक्ति को और अधिक गहराई से महसूस कर पा रहे हैं । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा अब हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम इस भक्ति की लहर को रुकने न दें ,इस सकारात्मक ऊर्जा को संभालने का सर्वोत्तम मार्गहै कि हम प्रतिदिन साधना करें जिससे प्रतिदिन हमारा महोत्सव हो सके। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा महोत्सव के इस कार्यक्रम को प्रसाद -वितरण के साथ इति प्रदान की गई।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया