फिल्म समीक्षा : तौबा तेरा जलवा


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 5 जनवरी 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844, नई दिल्ली। फिल्म तौबा तेरा जलवा 5 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों मैं प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म तौबा तेरा जलवा का वीरवार को नोएडा के पीवीआर लॉजिक्स में प्रीमियर और प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे मौका मिला। फिल्म के मुख्य कलाकार जतिन खुराना, अमीषा पटेल, एंजेला क्रिसलिंकी, राजेश शर्मा, नीरज सूद, अनिल रस्तोगी, एहसान खान, इत्यादि हैं। फिल्म का निर्देशन आकाशादित्य लामा, संगीतकार विक्रम मोंट्रोस ने दिया हैं। फिल्म तौबा तेरा जलवा सस्पेंस का कुछ हिस्सा के साथ एक रोमांटिक, थ्रिलर है। फिल्म की कहानी दो लुड़कियों की समलैंगिंग संबंध पर आधारित है। परन्तु अपने सम्बन्ध् के बारे में दोनो लुडकियां किसी को नहीं बताती है बस उसी के आस पास पुरी फिल्म घूमती है। दर्शकों को फिल्म समाप्त होने से कुछ् पहले सब कुछ पता चलता है। फिल्म को मनोरंजन के लिए परिवार के साथ सिनेमा घर् में बैठकर देखा जा सकता है। फिल्म तौबा तेरा जलवा को पांच स्टार मे से साढे तीन स्टार देती हुं।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी