कार बीमा सेवाएं देने के लिये टोटल एनर्जीस इन इंडिया ने महिन्‍द्रा इंश्‍योरेन्‍स ब्रोकर लिमिटेड के साथ किया भागीदारी

शब्दवाणी समाचार, रविवार 18 फरवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। टोटल एनर्जीस मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टीईएमआईपीएल) ने महिन्‍द्रा इंश्‍योरेन्‍स ब्रोकर लिमिटेड (एमआईबीएल) के साथ एक अनुबंध किया है। इसके तहत टोटल एनर्जीस क्‍वार्ट्ज ऑटो सर्विसेस (टीईक्‍यूएएस) की वर्कशॉप्‍स पर संपूर्ण बीमा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस तरह कार मालिकों को बीमा से जुड़े समाधानों का परेशानी से मुक्‍त अनुभव मिलेगा। भारत में टीईक्‍यूएएस के 235 सेंटर्स हैं, जहाँ टोटल एनर्जीस हाई-परफॉर्मेंस लुब्रिकेंट्स की पेशकश करता है। उनमें ईंधन बचाने के गुण होते हैं। इसके साथ ही वाहन मालिकों को कार केयर के उत्‍पादों की एक रेंज और श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सर्विसिंग भी मिलती है। इस नये गठबंधन के साथ यह सेंटर बहुआयामी सेवा केन्‍द्र बन गये हैं। यह कार मालिकों को मरम्‍मत और रख-रखाव की सेवाओं के अलावा बीमा सेवाएं भी प्रदान करेंगे। टीईक्‍यूएएस में महिन्‍द्रा के डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स से ग्राहक अपनी वाहन बीमा योजनाओं को खरीद सकते हैं या उन्‍हें रिन्‍यू करा सकते हैं। उन्‍हें कई बीमा कंपनियों में कैशलेस क्‍लेम्‍स के लिए पहुँच मिलेगी।

टोटल एनर्जीस मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ओलिवियर सैब्री ने कहा टीईएमआईपीएल और एमआईबीएल के बीच रणनीतिक भागीदारी हुई है। इसके द्वारा हमारी टीईक्‍यूएएस वर्कशॉप्‍स देशभर में हमारे ऑटोमोटिव ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के, अधिक सुविधाजनक अनुभव दे सकेंगी। हमारी डिजिटल पेशकशों में बीमा उत्‍पादों को शामिल करना आज के ग्राहकों की उम्‍मीदों के मुताबिक है। और हमें यह जरूरत पूरी करके खुशी हो रही है।

महिन्‍द्रा इंश्‍योरेन्‍स ब्रोकर्स लि. के प्रबंध निदेशक एवं प्रधान अधिकारी वेदनारायणन शेषाद्रि ने कहा एमआईबीएल और टोटल एनर्जीस के बीच इस भागीदारी का मकसद एमआईबीएल के प्‍लेटफॉर्म्‍स के जरिये बीमा सेवाओं के लिये वितरण तंत्र को बढ़ाना है। यह गठबंधन रिटेल ग्राहकों के लिये ज्‍यादा सुलभता देगा और सेवा तथा निजीकृत आवश्‍यकताओं को पूरा करने का संपूर्ण समाधान करेगा। यह गठबंधन बीमा बाजार की पहुँच बढ़ाने में मदद करेगा और ग्राहकों की उभर‍ती जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता को  बढ़ाएगा। इस अनुबंध के माध्‍यम से, टीईक्‍यूएएस वर्कशॉप्‍स को एमआईबीएल के लिये पीओएसपी (पॉइंट ऑफ सेल पर्सन्‍स) के तौर पर शामिल किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया