शक्ति इंटरनेशनल विमेन आन्ट्रशनर समिट का 9वां संस्करण हुआ, अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमी ने लिया भाग

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 2 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। शांगी-ला इरोत होटल, नई दिल्ली में शक्ति इंटरनेशनल विमेन आन्ट्रशनर समिट का वो संस्करण होगा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के समर्थन से इंडिया एसएमई फोरम द्वारा आयोजित 9वां शक्ति संस्करण, विश्व भर की महिला उद्यमियों, उद्यम विशेषज्ञों और सरकारी लीडरों को एक साच जाता है। वार्षिक शक्ति इंटरनेशनल विमेन आन्ट्रशनर समिट, इच्छुक एवं स्थापित महिला उद्यमियों को सशक्त बनाकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाता है। विमेन आन्टूप्रनर फोरम (महिला उद्यमी फोरम) सहित इंडिया एसएमई फोरम और एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम, सहभागियों को राष्ट्र की सर्वाधिक कामयाब महिला उद्यमियों और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से जोड़ता है। प्रेरणादायक चर्चाओं और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से उपस्थित लोग, महिला उद्यमी होते हुए व्यापार में नवाचार, नेतृत्व, एवं उत्कृसता हासिल करने के बारे में व्यावहारिक परामर्श प्राप्त करते हैं। शक्ति, भारत में एमएसएमई को बढ़ावा देने वाले तथा महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने बाले इंडिया एसएमई फोरम के जारी प्रयासों का एक अभिन्न अंग है जो सहकार्यता, ज्ञान सांज्ञा करने और सशक्तिकरण को एक मंच प्रदान करेगा। इंडिया एसएमई फोरम महिला उद्यमियों को आवश्यक साधनों एवं संसाधनों से लैस कर भारत के आर्थिक विकास में वृद्धि तथा भारतभर की महिलाओं के उत्थान का लक्ष्य साधता है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री नारायण तातु राणे, माननीय मंत्री, एमएसएमई तथा विशिष्ट अतिथि श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, माननीय राज्य मंत्री सहित एमएसएमई मंत्रालय से प्रतिष्ठित उच्च पदाधिकारी शामिल होंगे। श्री एस. सी. एल दास, सचिव, डॉ. रजनीश, अपर सचिव एवं विकास आयुक्त, श्रीमती मर्ती एपाओ, संयुक्त सचिव एसएमई अन्य उपस्थित अतिथि होंगे। सम्मेलन में श्री संदीप वर्मा, सीईओ, सीजीटीएमएसई, श्री बी. बी. आर. सुभ्रमण्यम, सीईओ, नीति आयोग, एवं श्रीमती अन्ना रॉय, मिशन निदेशक, डब्ल्यूईपी एवं प्रमुख आर्थिक सलाहकार, नीति आयोग द्वारा विशेष संबोधन दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाये जाने के इस विशेष अवसर पर कुछ अत्यधिक सफल महिला उद्यमियों को 2024 के अधिकतम उद्यमशील महिला उद्यमियों के रूप में सम्मानित किया जाएगा। सीजीटीएमएसई योजना के तहत दस सफल लाभार्थियों को भी सरकारी सहायता के उपयोग से कामयाब व्यापार गढ़ने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया