भारतीय विद्यार्थियों के लिये बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी और इनफिनाइट ग्रुप ने कला एवं वास्तुशिल्प कोर्स का किया पेशकश

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 13 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी (बीसीयू) और इनफिनाइट ग्रुप ने हाल ही में एक आकर्षक सहयोग की घोषणा की है। इस गठजोड़ का लक्ष्य भारतीय विद्यार्थियों के लिये कला (आर्ट) एवं वास्तुशिल्प (आर्किटेक्चर) में कोर्सेस को बढ़ावा देना है। यह भागीदारी इन क्षेत्रों में उपलब्ध कॅरियर के अनेकों रास्ते और वैश्विक अवसर दिखाने के लिये की गई है। इस प्रकार भावी विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई की योजना बना सकते हैं।  इस गठजोड़ को लेकर बर्मिंघम यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक भागीदारियों की फैकल्टी डायरेक्टर जैकलीन नॉर्टन ने अपना उत्साह दिखाते हुए कहा, "बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में हम वैश्विक संपर्कों को बढ़ावा देने और शिक्षा के क्रांतिकारी अनुभव प्रदान करने के लिये समर्पित हैं। कला एवं वास्तुशिल्प में हमारे कोर्सेस से विद्यार्थियों को सिर्फ अपनी रचनात्मकता सामने लाने का मौका ही नहीं मिलेगा। बल्कि वे दुनिया पर छाप छोड़ सकने वाले फायदेमंद कॅरियर्स बनाने के लिये तैयार भी होंगे।

इनफिनाइट ग्रुप के सीईओ एवं संस्थापक गौरव बत्रा ने कला एवं वास्तुशिल्प में कॅरियर बना रहे भारतीय विद्यार्थियों की व्यापक क्षमता पर रोशनी डालते हुए कहा, "इन क्षेत्रों में कुशल पेशेवरों की मांग दुनियाभर में बढ़ रही है। यह उद्योग अकेले भारत में ही 7.7% की सालाना दर से बढ़ने को तैयार है। ऐसे में यह भारतीय विद्यार्थियों के लिये कला एवं वास्तुशिल्प की यात्रा शुरू करने का बढि़या समय है। बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के साथ हमारा गठजोड़ अवसरों की एक दुनिया के दरवाजे खोलता है। इसमें विद्यार्थी अपनी लगन को साकार करने के लिये सशक्त होंगे और डिजाइन तथा निर्माण के भविष्य को आकार देंगे। इसमें विद्यार्थियों के लिये कॅरियर के अनगिनत विकल्प भी हैं। जैसे कि अर्बन डिजाइनर, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर, आदि। इसके अलावा, आगंतुकों ने आकर्षक वेतन और उद्योग की तरक्की की संभावनाओं को भी जाना। उन्हें कला एवं वास्तुशिल्प की शिक्षा पाने का महत्व पता चला। बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी उत्कृष्टता और विविधता के लिये प्रतिबद्ध एक विशिष्ट संस्थान है। वह पाँच दशकों से ज्यादा समय से उच्च-स्तर की शिक्षा प्रदान करने में आगे है। इधर इनफिनाइट ग्रुप के पास शिक्षा के क्षेत्र में गहन अनुभव है। यह ग्रुप दुनियाभर के विद्यार्थियों के लिये बेहतरीन अवसरों को सुविधाजनक बनाकर उत्कृष्टता को नई परिभाषा दे रहा है। कला एवं वास्तुशिल्प में कॅरियर बनाने के इच्छुक भावी भारतीय विद्यार्थी रोमांचक इन अवसरों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी और इनफिनाइट ग्रुप से संपर्क कर सकते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया