फिल्म समीक्षा : योद्धा (विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को सेना द्वारा बचाने का जद्दोजहद पर आधारित)
शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 मार्च 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म योद्धा शुक्रवार 15 मार्च 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो गयी है। फिल्म योद्धा का वीरवार 14 मार्च 2024 को डिलाइट सिनेमा, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म योद्धा ड्रामा, सस्पेंस फिल्म है, जिसका निर्देशन सागर अम्ब्रे, पुष्कर ओझा, हिरू यश जौहर द्वारा किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनीम राशि खन्ना, रोनित राॅय, तनुज वीरानी, इत्यादि हैं। फिल्म की कहानी सेना में फिल्म के हीरो के पिता द्वारा बनाया गया योद्धा टास्क फ़ोर्स की है जिसे पिता के शहीद होने के बाद आगे चलाता है योद्धा टास्क फ़ोर्स अपने देश के लिए लड़ता है। यह एक एक्शन थ्रिलर की तरह, योद्धा एक आतंकवादी द्वारा विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे सैनिकों की कहानी है। फिल्म योद्धा में भारत को बदनाम करने के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी जिस समय भारत के प्रधानमंत्री शांति समझौता करने के लिए पाकिस्तान में होते हैं उस समय अपने ही देश के प्रधानमंत्री को मारना चाहता है। फिल्म योद्धा किसी सच्ची घटना पर आधारित है यह मैं नहीं कह सकती पर फिल्म अच्छी है परिवार के साथ देखा जा सकता है इसलिए इस फिल्म को देखने की राय में हर किसी को देती हूँ। इस फिल्म को मैँ पांच में से चार नंबर देती हूँ।
Comments