आईसीयूएनआर ने आयोजित किया पैनल चर्चा एवं पुरस्कार समारोह

◆  समथिंग क्रिएटिव के लहर सेठी और लेमैग्नीफिक ग्रुप के नीरज कुमार ने किया आयोजन

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 7 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। लहर सेठी (सचिव- आईसीयूएनआर एवं संस्थापक- समथिंग क्रिएटिव) और नीरज कुमार (संस्थापक- लेमैग्नीफिक ग्रुप) ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 4 मार्च 2024 को नई दिल्ली के लेमेरिडियन में एक विशेष आयोजन किया, जिसमें दिल्ली की महापौर मिस शैली ओबेरॉय मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहीं। पैनलिस्ट साक्षी मलिक, सर्वेश मिश्रा, योगिता बयाना, लहर सेठी, सौरभ शुक्लाऔर यशोवर्धनआज़ाद ने ‘भारतीय संदर्भ में आंदोलनों एवं कानूनों की प्रभाविताःपोशअधिनियम पर चर्चा तथा आंदोलनों जैसे मीटू के प्रभाव पर चर्चा की गई, जिसका संचालन द रैडमाईक के सौरभ शुक्ला ने किया। इस अवसर पर पोश अधिनियम एवं मीटू जैसे आंदोलनों पर फोकस करते हुए भारत में सामाजिक आंदोलनों एवं कानूनी ढांचे की प्रभाविता जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही कार्य स्थल पर शोषण जैसे मुद्दों के मूल्यांकन भी किया गया।

यूएन के प्रतिनिधियों, एम्बेसी प्रमुखों,मेहमानों एवं चुनिंदा राजनयिकों ने महिलाओं की उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जीवन के सभी वर्गों की महिलाओं को उनके क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया। आयोजन के एसोसिएट पार्टनर हमदर्द थे, वहीं कोवे और अरूणा अभय ओसवाल ट्रस्ट वैल्यू पार्टनर रहे और द रैडमाईक मीडिया पार्टनर थे। कार्यक्रम का आयोजन ले-मेरिडियन होटल के द्वारा किया गया। कैराली, कासा डेकोर, आयना और क्लिनिकली द्वारा महिलाओं को पुरस्कार दिए गए। आईसीयूएनआर के महासचिव श्री के एल मल्होत्रा ने मेहमानों का स्वागत किया, लहर सेठी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि मिस शैली ओबेरॉय ने महिला सशक्तीकरण पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। श्रीमति मेनका गांधी को पशुओं के कल्याण में योगदान के लिए लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड दिया गया। 

इस अवसर पर श्रीमति लहर सेठी, सचिव- आईसीयूएनआर ने कहा हमें हमेशा याद रखना चाहिए किस शक्त महिला ही पूरे समाज को सशक्त बनाती है। हम महिलाओं की सफलताओं और उपलब्धियों को सम्मानित करना चाहते हैं। इस साल हमने लेस्बियन कम्युनिटी को शामिल कर एक और कदम बढ़ाया है। हमें अधिक समावेशी एवं एक समान वातावरण का निर्माण के लिए  सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक जुट होकर काम करना होगा। श्री नीरज कुमार, लेमेग्नीफिक ग्रुप ने कहा, ‘‘हर रोज़ हमेंअपनेआस-पास मौजूद महिलाओं को सम्मानित करना चाहिए, जो न सिर्फ घर परिवार को संभालती हैं बल्कि दुनिया भर में अपनी उपलब्धियों के साथ योगदान देती हैं। हर महिला को महिला दिवस की शुभकामनाएं, जिन्होंने अपनी सीमाओं को पार कर बलिदान दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया