हेल्‍दी इंडिया हेल्‍दी यू को डॉ.शेठ ने डॉक्‍टर्स फॉर यू के साथ मिलकर किया लॉन्‍च

◆  यह पहल मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिये पिछड़े तबके के लोगों को उपलब्‍ध कराएगी स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और चिकित्‍सा सहायता 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 6 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुरुग्राम। डॉ. शेठ, जो होनासा कंज्‍यूमर पोर्टफोलियो का एक ब्रांड है, स्‍वस्‍थ भारत के निर्माण के दृष्टिकोण के साथ डॉक्‍टर्स फॉर यू (डीएफवाई) के साथ मिलकर 'हेल्‍दी इंडिया पहल' के लॉन्‍च की घोषणा करते हुए रोमांचित है। यह भागीदारी एक बदलावकारी यात्रा की शुरुआत का संकेत है, जिसका उद्देश्‍य भारत के दूरदराज के इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवा को एक नया आकार देना और ग्रामीण भारत में सकारात्‍मक बदलाव को बढ़ावा देना है। इस पहल के माध्‍यम से, डॉ. शेठ हेल्‍थमोबाइल ऑन व्‍हील्‍स की पहल शुरू करेगा ताकि यह सुनिश्‍चित किया जा सके कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवा शहरी केंद्रों तक ही सीमित न रहे बल्कि पिछड़े समुदायों तक भी पहुंचे। इस पहल को बिहार के मसादी जिले से शुरू किया गया है, जिसमें मोबाइल मेडिकल वैन में बैठकर डॉक्‍टर्स, नर्स, और सहायक स्‍टाफ की हमारी समर्पित टीम मसारही क्षेत्र के गांवों का दैनिक दौरा करती है और वहां मरीजों को निदान, परामर्श, आवश्‍यक दवाएं और मेडिकल किट प्रदान करती है। इस पहल का उद्देश्‍य प्रणालीगत स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल चुनौतियों का समाधान करते हुए व्‍यापक जमीनी प्रभाव उत्‍पन्‍न करना है। डॉ. शेठ की वेबसाइट पर की गई प्रत्‍येक खरीदारी सीधे लाभार्थी को मदद करेगी, जो प्रत्‍येक ऑर्डर को सभी के लिए स्‍वस्‍थ भारत को बढ़ावा देने वाले हमारे मिशन से जोड़ेगी। 

डॉ. शेठ की 90 वर्षों से अधिक की यात्रा भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रही है। तीन पीढि़यों से भारतीयों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करने की विरासत के साथ, डॉ. शेठ लगातार भारत में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल की वकालत करते रहे हैं, जिसकी वजह से वह विश्‍वास और जीवन शक्ति के एक दृढ़ प्रतीक के रूप में उभरे हैं। डॉ. शेठ सिर्फ एक स्किन केयर ब्रांड नहीं है, यह प्रामाणिकता, समावेशिता और प्रभावकारिता में निहित एक दर्शन है। हमारे प्रमुख मूल्‍य व्‍यक्तित्‍व को अपनाने, विविधता का जश्‍न मनाने और गहराई से परे प्रभावी समाधान प्रदान करने के महत्‍व पर जोर देते हैं। होनासा के साथ डॉ. शेठ की यात्रा एक बेहतर दुनिया के साझा दृष्टिकोण के साथ शुरू हुई है। सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व के प्रति होनासा की प्रतिबद्धता के साथ ब्रांड के मूल्‍यों के तालमेल ने इस भागीदारी को स्‍वाभाविक रूप से उपयुक्‍त बना दिया है। होनासा कंज्‍यूमर का लक्ष्‍य सौंदर्य उद्योग के मानकों को फ‍िर से परिभाषित करना है, जहां त्‍वचा की देखभाल केवल बाहरी सुंदरता बढ़ाना ही नहीं है बल्कि बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के समग्र दृष्टिकोण को अपनाना है। हमने डॉक्‍टर्स फॉर यू (डीएफवाई) के साथ भागीदारी की है, जो एक मानवीय संगठन है। यह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अपनी उल्‍लेखनीय उपस्थिति और संकट एवं गैर-संकट स्थितियों के दौरान चिकित्‍सा देखभाल प्रदान करने में अपने प्रयासों के साथ स्‍वास्‍थ्‍य सेवा को सभी के लिए सुलभ बनाने में हमारे विचार के अनुरूप है। इस उद्देश्‍यपूर्ण यात्रा में आगे बढ़ने के लिए, डीएफवाई की विशेषज्ञता और समर्पण उन्‍हें एक आदर्श भागीदार बनाती है। इस भागीदारी के माध्‍मय से, हम अपने उद्देश्‍य को स्किनकेयर से आगे बढ़ाते हुए, यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्‍येक खरीद पिछडे समुदायों की भलाई में योगदान करे। इस पहल पर बोलते हुए, वरुण अलघ, सह-संस्‍थापक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, होनासा कंज्‍यूमर लिमिटेड ने कहा, “जम हमने अपनी उद्यमशीलता यात्रा शुरू की, तब हम एक ऐसे ब्रांड के साथ जो एक बड़े उद्देश्‍य के लिए था, बाजार के अंतर को भरना चाहते थे। होनासा में, हम प्रत्‍येक ब्रांड से जुड़े एक मजबूत उद्देश्‍य के साथ उद्देश्‍य संचालित ब्रांड तैयार करते हैं। इस मिशन में निहित हमारे उपभोक्‍ताओं, समाज और शेयरधारकों के लिए सकारात्‍मक बदलाव लाने के लिए हमारा अटूट समर्पण है। हमारी नवीनतम पहल, डॉ. शेठ के ब्रांड के तहत 'हेल्‍दी इंडिया' के जरिये हम पिछड़े समाज तक आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाने और एक स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र में योगदान देने की आकांक्षा रखते हैं। 

डॉ. रविकांत सिंह, संस्‍थापक, डॉक्‍टर्स फॉर यू ने कहा डॉक्‍टर्स फॉर यू को देश के कुछ सबसे वंचित नागरिकों तक पहुंचने और उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने में डॉ. शेठ के साथ भागीदारी करने पर गर्व है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के एसडीजी 17 में कहा गया है, भागीदारी सतत विकास की कुंजी है। साथ मिलकर हम एक व्‍यक्तिगत इकाई या संस्‍थान के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। डीएफवाई भाग्‍यशाली है कि उसने एक ऐसे संगठन के साथ भागीदारी की है, जिसके प्रमुख मूल्‍य विश्‍वास, पारदर्शिता और स्थिरता है, जो डीएफवाई की मूल प्रतिबद्धताओं के समान हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी