आम चुनाव के लिए जय महाभारत पार्टी ने तय किया अपना एजेंडा

◆  जय महाभारत पार्टी जल्द करेगी लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 2 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में जय महाभारत पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान श्री अनंतविष्णु (प्रभु) ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हमने आम चुनाव के लिए अपना एजेंडा तय किया है। हम भारत में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएंगे और भुलक्ष्मी योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं को 100 वर्ग गज का प्लॉट प्रदान करेंगे, साथ ही धनलक्ष्मी योजना के माध्यम से प्रत्येक महिला को केवल 0.25 पैसे ब्याज पर एक लाख रुपये तक की त्वरित ऋण सुविधा प्रदान करेंगे। इसके अलावा उनकी पार्टी भारत में महिलाओं को संवैधानिक चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देगी और बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करके, सभी प्रकार के भ्रष्टाचार, अन्याय, बलात्कार और अपराधों आदि पर अंकुश लगाकर पूरे भारत में एक शांतिपूर्ण सुरक्षित और कुशल सरकार बनाए रखने आदि पर काम करेगी। वहीं, एक सवाल के जवाब में प्रभु ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए हम जल्द ही एक प्रेस वार्ता कर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करेंगे। इस बैठक में प्रभु के अलावा संसदीय समिति में प्रणामी देवी,सुनमाया गरमाया, राजीव जौली खोसला ,आध्यात्मिक गुरु वंदना साईं गुरु मां,गणेश दत्त जोशी, श्री श्री 1008 अनन्त गिरी महाराज के साथ साथ कई साधु-संतों के अलावा पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया