बिजली बचत करने वाले 5 स्टार सीलिंग फैन को सूर्या रोशनी ने किया लांच

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अप्रैल 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सूर्या रोशनी के कंज्यूमर ड्यूरेबल डिवीजन ने 5 स्टार पेटल सीलिंग फैन लॉन्च करने की घोषणा करते हुए कहा है। कि सूर्या ने देश के हर घर और दफ्तर में बेहतर कूलिंग एवं ऊर्जा बचत वाले पंखे की  सौगात अपने ग्राहकों के लिए पेश की है। हम अपनी विरासत - गुणवत्ता, उत्कृष्टता और पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। सूर्या के 5 स्टार पेटल फैन बिजली बचत, शानदार परफॉर्मेंस और डिज़ाइन हर मामले में एक नई ऊंचाई छू रहे हैं। ये आज के उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं और दिखते भी खूबसूरत हैं। पंखे में इंडक्शन मोटर टेक्नोलॉजी होने के साथ इसे 5 स्टार लेबल दिया गया है। 

इसलिए यह न सिर्फ 34 वॉट खर्च करने वाला पंखा है जो आपकी बिजली बचत करेगा बल्कि लंबे अरसे तक चलेगा और इसका मेंटेनेंस भी आसान होगा। एयरोडायनामिक डिज़ाइन के इस पंखे के चौड़े ब्लेड अधिक जोरदार हवा देते हैं जो हर कोने तक पहुंचतीं है । जिस वजह से आपके घर एवं आफिस जल्द ठंडा हो जाएंगे। एवं आपको यह अधिक आनंददायक अनुभव होगा। इसके अलावा, सूर्या रोशनी ने सूर्या ब्रांड के किसी भी सीलिंग फैन की खरीद पर एक प्लेटिना एलईडी बल्ब निःशुल्क देने की सहर्ष घोषणा की है। यह स्कीम पूरे अगस्त ’24 तक है। इसका ग्राहकों को न केवल आर्थिक लाभ होगा बल्कि बिजली बचत और सस्टेनेबिलिटी जैसे बड़े लक्ष्य भी पूरे होंगे। पंखे के साथ एक प्लेटिना एलईडी बल्ब की जोड़ी बना कर सूर्या रोशनी ने बिजली खपत कम करने वाले उत्पाद पेश करने का वादा भी पूरा किया है। इससे पर्यावरण और उपभोक्ता दोनों लाभान्वित होंगे।

इस लॉन्च पर लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के सीईओ श्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया सूर्या में हम सभी हमारा लेटेस्ट फैन पेश करते हुए काफी खुश हैं। यह कूलिंग, आराम और सुविधा को नया मायना देगा। इनोवेटिव फैन की हमारी रेंज आधुनिक उपभोक्ताओं की लाइफस्टाइल बदल देती है। हमारा संकल्प सस्टेनेबल और सक्षम होना है। हमारे पंखों की कूलिंग में जान है। ये बिजली बचत करते हैं और हमारी भावी पीढ़ियों को स्वच्छ भविष्य देने का वादा करते हैं। तो आईए सूर्या रोशनी के संग कूल रहें, आराम से रहें और देश के बेहतर, उज्जवल भविष्य निर्माण में हमारा साथ दें।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया