AICTE ने Apna.co साथ किया साझेदारी, मिलेगा 3 मिलियन छात्रों को राष्ट्रव्यापी करियर प्लेटफॉर्म


करियर पोर्टल छात्रों को देश-विदेश में नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराएगा, एआई रेज़्युमें बिल्डिंग, रियल टाईम नोटिफिकेशन और कम्युनिटी एंगेजमेन्ट और करियर की योजना के लिए ज़रूरी टूल्स के साथ छात्रों को सक्षम बनाएगा

12000 से अधिक कॉलेजों को प्लेसमेन्ट में सहयोग प्रदान करेगा

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 27 अप्रैल 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। देशभर में इंजीनियरिंग के छात्रों को करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास में ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेकनिकल एजुकेशन (AICTE) और भारत के प्रमुख जॉब्स एवं प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्मं Apna.co ने आज (AICTE) करियर पोर्टल का लॉन्च किया, इस करियर प्लेटफॉर्म को  (AICTE) से संबद्ध 12000 से अधिक कॉलेजों  के 3 मिलियन से अधिक छात्रों को नौकरियों एवं इंटर्नशिप के अवसरों के साथ सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

(AICTE)  के चेयरमैन प्रोफेसर टी.जी. सीताराम, वाईस चेयरमैन डॉ अभय जेरे, सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार तथा। Apna.co के संस्थापक एवं सीईओ निर्मित पारिख नई दिल्ली के AICTE हेडक्वाटर्स में आयोजित लॉन्च समारोह में मौजूद रहे। फरवरी 2024 में Apna.co और AICTE के बीच एक एमओयू साईन किया गया था, यह साझेदारी लोगों को सशक्त बनाने और देश की प्रगति के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह साझेदारी टेक्नोलॉजी के उपयोग द्वारा रोज़गार के अवसर उत्पन्न करने और रिक्रुटर्स को सशक्त बनाने पर ध्यान केन्द्रित करेगी। इसके तहत छात्रों को सिलिकॉल वैलीइमज़र्न प्रोग्राम में हिस्सा लेने का एक्सक्लुज़िव अवसर भी मिलेगा। इस इमर्सिव अनुभव में सिलिकॉन वैली, यूएसए का फुली-स्पॉन्सर्ड ट्रिप शामिल है, जिसके तहत छात्र जानी-मानी कंपनियों जैसे गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट आदि में उद्योग जगत के लीडर्स के साथ जुड़ सकेंगे। उल्लेखनीय है किं चदंण्बव 1000 से अधिक एंटरप्राइज़़ेज़ और 5 लाख रिक्रुटर्स के साथ इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसप्लेट फॉर्म पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों में 50 फीसदी फ्रैशर्स होते हैं, इस तरह यह प्लेटफॉर्म नई प्रतिभाको नौकरियों के लुभावने अवसरों के साथ जोड़ता है। अब AICTE के साथ साझेदारी छात्रों को पेशेवर विकास एवं ग्लोबल एक्सपोज़र के बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।

यह प्लेटफॉर्म नौकरी ढूूंढने वाले उम्मीदवारों को देश-विदेश में नौकरियों एवं इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराएगा। यह प्लेटफॉर्म रेज़्यु में बनाने के लिए एआई-पावर्डरेज़्यु में बिल्डरत था जॉब अपडेट्स के लिए रियल-टाईम नोटिफिकेशन्स भी देता है। यह एफिनिटी आधारित समूहों के माध्यम से उनके पेशेवर विकास को सुनिश्चित करता है, इसके अलावा जल्द ही एआई-असिस्टेड इंटर व्यूप्रेप और सेलेरी बेंच मार्किंग की शुरूआत भी की जाएगी।

पोर्टल का लॉन्च करते हुए। AICTE के चेयरमैन प्रोफेसर टी जी सीतारमन ने कहा, Apna.co के साथ यह साझेदारी सरकार एवं स्टार्ट-अप्स के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी है, जो रोज़गार से जुड़ी मुख्य चुनौतियों को हल करने में कारगर होगी। इसके द्वारा हम न सिर्फ छात्रों को ज़रूरी कौशल के साथ सशक्त बनाएंगे बल्कि उनके लिए देश-विदेश में नौकरियों के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे। यह साझेदारी एक डायनामिक सिस्टम के माध्यम से प्रतिभा एवं आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

Apna.co के संस्थापक एवं सीईओ निर्मित पारीख ने कहा, 'नौकरियों के तेज़ी से बदलते माहौल के बीच, हम भारत के युवाओं को सशक्त बनाकर उनके आने वाले कल को बेहतर बनाना चाहते हैं। Apna.co में हमारा मानना है कि भारत के युवाओं में विश्वस्तरीय कार्यबल को आकार देने की क्षमता है। AICTE के साथ यह करियर पोर्टल आज के जॉब मार्केट में युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह नए ग्रेजुएट्स एवं नौकरी ढूंढने वाले युवाओं को ऐसा मंच उपलब्ध कराएगा, जिसके ज़रिए वे अपने करियर एवं प्रोफेशनल महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे। यह कदम नई पीढ़ी के विकास एवं सफलता को गति प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह साझेदारी कॉलेजों को आउटकम डैशबोर्ड जैसे टूल्स उपलब्ध कराकर उन्हें सोच-समझकर फैसला लेने और योजना बनाने में मदद करेगी। कॉलेज कम्युनिटी कम्युनिकेशन एवं नेटवर्किंग को बढ़ावा देकर छात्रों एवं नियोक्ताओं में कॉलेज की प्रतिष्ठा बढ़ाएगी। करियर पोर्टल 30 अप्रैल 2024 से लाईव होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन