प्रत्याशी अगाथा संगमा फिर चुनावी रण में

• तीन बार भारी बहुमत प्राप्त कर जितने वाली 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 19 अप्रैल 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। नेशनल पीपल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल मेघालय दौरे पर है। एवम स्टार प्रचारक की तरह लगातार अपने धुरंधर भाषणों से जनता का दिल जीत रहे है । बीते दिन शिलांग में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने कहे गए शब्द जिसमे उन्होंने कहा की ये पार्टी मेरे लिए सबकुछ है। एवम पार्टी द्वारा दिए गए टिकटों पर प्रत्याशी को जिताने में वह अपना तन मन धन सब अर्पित करेंगे इसको कृतार्थ किया । उन्होंने अगाथा संगमा को टिकट मिलने पर वो मेघालय पहुंचे और अगाथा को जिताने के लिए वोट की अपील करते दिखे ।राजीव कुमार जायसवाल का कहना है की  अगाथा संगमा पिछले 3 बार जीती है । जो की यह प्रमाणित करता है की उन्होंने जनता से किए गए वचनों को पूरा किया है ।उन्होंने कहा जिस प्रकार मेघालय की जनता उन पर विश्वास करके विजयी बनाती है वह एक बार फिर उन्हें विजय बनाए ।राजीव कुमार जायसवाल के धुरंधर भाषण सुनकर जनता ने भरपूर जोश के साथ तालियां बजाते हुए उनके शब्दों को दोहराया।मेरे राज्य के भाग आज खुल जाएंगे, अगाथा संगमा आएँगे मेघालय में रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे जब अगाथा संगमा आएंगे, विकाश के शिखर पर मेरा राज्य का पहला स्थान हो जाएगा जब अगाथा संगमा आएंगे मेघालय के युवाओं को मिलेगा भरपूर शिक्षा रोजगार जब मेरे राज्य में अगाथा आएंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी