इंडिया ओपन इंटरनेशनल जिउ जित्सु चैंपियनशिप में ऑर्किड स्कूल की छात्रा सान्वी ने स्वर्ण पदक जीता

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 23 अप्रैल 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव की 7वीं कक्षा की छात्रा सान्वी चौधरी ने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम  स्पोर्ट्स  एशियन स्पोर्ट जिउ जित्सु फेडरेशन की मदद से जिउ ​​जित्सु इंडिया फेडरेशन के  द्वारा आयोजित  किया गया। इसआयोजन में भारत, जापान और ब्राजील देशों के विभिन्न राज्यों से 160 से अधिक खिलाड़ी शामिल थे।  सान्वी ने  बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी उम्र और वजन वर्ग में   दबदबा बनाते हुए अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया।ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, साउथ सिटी 1 कैंपस, गुरुग्राम की प्रिंसिपल श्रीमती दया बनर्जी सान्वी की उपलब्धि के बारे में कहती हैं , सान्वी के कौशल, खेल के प्रति अटूट समर्पण तथा प्रतिबद्धता ने हमें गौरवान्वित किया है। उनका दृढ़ निश्चय उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायी है जो खेल में उत्कृष्टता पाने के लिए प्रयास कर रहे  हैं। सान्वी छात्रों को उनकी सीमाओं से परे जाने और महान बनने के लिए सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित करती हैं। किसी भी खेल को अपनाकर छोटी उम्र में देश का प्रतिनिधित्व कैसे किया जाए इस बात का सान्वी  युवा छात्रों के लिए एक उदाहरण है। 

हाल ही में, सान्वी ने प्रतिष्ठित कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा इंटरनेशनल शोटोकाई कराटे-डो फेडरेशन के सहयोग से आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में भी स्वर्ण पदक जीता है।इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश और नेपाल से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। सान्वी के आयु और वजन समूह में लगभग 30 प्रतिभागी थे। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के द्वारा सान्वी ने अपनी  बहुमुखी प्रतिभा और कई विषयों में महारत को प्रदर्शित किया है। केआईओ, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन ,एशियन कराटे फेडरेशन कॉमनवेल्थ कराटे फेडरेशन और वर्ल्ड ओलंपिक असोसिएशन से भी संबद्ध है।वीपी एकेडमिक्स-स्पोर्ट्स, पीयूष रंजन राय ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल  कहते हैं, सान्वी की यह उपलब्धि इस बात का उत्तम उदाहरण है कि ऑर्किड्स  प्रतिभाओंके विकास के प्रति कितना  समर्पित  है। यह  फील्ड के अंदर और बाहर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आल-राउंडर प्रतिभाओं को निखारने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।ऑर्किड्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को न केवल शैक्षणिक बल्कि एक्स्ट्रा क्युरीकूलर गतिविधियों में  भी उत्कृष्टता  का अवसर प्रदान किया जाता है।  युवा प्रतिभाओं के पोषण में ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स क्यूरीकुलम  कितना प्रभावी है यह बात इस उपलब्धि  के द्वारा स्पष्ट  है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया