स्तन कैंसर से पीड़ित दो महिला मरीजों का टिश्यू रीकंस्ट्रक्शन समेत हुआ सफल उपचार

• रोबोट-एसिस्टेड फंक्शनल ब्रैस्ट प्रीज़वेर्शन सर्जरी के माध्यम से

• भारत में यह दुर्लभ किस्म की सर्जरी हुई है जहाँ कैंसर को निकालने के लिए रोबोट की सहायता से सर्जरी की गई, इसके साथ ही, मरीजों की त्वचा+/- निप्पल प्रीज़र्वेशन के साथ ब्रैस्ट टिश्यू को भी प्रीज़र्व/रीकंस्ट्रक्ट किया गया

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 19 अप्रैल 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।मेडिकल फील्ड में हुई प्रगति का परिचय देते हुए, सीके बिड़ला हॉस्पीटल®, दिल्ली ने जटिल और एडवांस ब्रैस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिला मरीजों का रोबोटिक-एसिस्टेड ब्रैस्ट प्रीज़र्वेशन सर्जरी की मदद से सफल उपचार किया है। भारत में यह दुर्लभ किस्म की सर्जरी हुई है जहाँ कैंसर मरीजों के स्तनों और निप्पल सेंसेशन को सुरक्षित रखने के लिए इस अनूठी तकनीक की मदद ली गई। डॉ मनदीप सिंह मलहोत्रा, डायरेक्टर ऑफ सर्जिकल ओंकोलॉजी, सीके बिड़ला हॉस्पीटल®, दिल्ली ने दा-विंची रोबोट की मदद से मिनीमली इनवेसिव सर्जिकल तकनीक रोबोट-एसिस्टेड फंक्शन ब्रैस्ट प्रीज़र्वेशन सर्जरी (RAFBPS) को अंजाम दिया। 

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय महिला को प्रसव के कुछ ही महीनों बाद स्तन में गांठ महसूस हुई थी। लेकिन वह अपनी तकलीफ को इग्नोर करती रहीं और उन लक्षणों की भी अनदेखा करती रहीं थीं, जो प्रेग्नेंसी और स्तनपान के दौरान स्तन में बदलाव के रूप में सामने आते हैं। इस बीच, उनका स्तन कैंसर धीरे-धीरे बढ़कर एडवांस स्टेज में पहुंच गया। इस महिला को नियो एडजुवेंट कीमोथेरेपी दी गई, जो ट्यूमर के ऑप्टिमल रिमूवल में मददगार होती है, और साथ ही, टागेर्टेड मेडिसन भी दी गई। मरीज ने इस इलाज पर अच्छा रिस्पॉन्स दिखाया। साथ ही, बिना किसी जटिलता के RAFBPS भी की गई और सर्जरी के बाद मरीज ने तेजी से रिकवरी की। हालांकि शुरुआत में मरीज कैंसर के चलते अपने स्तनों को हटाए जाने को लेकर चिंतित थीं, लेकिन RAFBPS ने न सिर्फ ब्रैस्ट प्रीज़र्व कीं बल्क उनके मूल स्तनों की ही तरह उनकी उपयोगिता (फंक्शनल), संवेदना (सेंसेशन) को भी बरकरार रखा। 

दूसरे मामले में, लगभग साठ साल की एक महिला में शुरुआती स्टेज का ब्रैस्ट कैंसर डायग्नॉज़ हुआ था लेकिन उनका कैंसर मल्टीफोकल था यानि 3 ब्रैस्ट लंप्स (स्तन में गांठें) थे। मरीज अपने स्तनों को हटाए जाने की आशंका से काफी परेशान थीं और उन्हें सर्जरी के बाद अपने गिरते स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ़ी हुई थी। मरीज को तत्काल सर्जिकल इंटरवेंशन की जरूरत थी, जिसके चलते उनकी RAFBPS की गई। इस सर्जरी में रोबोटिक आर्म की मदद से कैंसरग्रस्त टिश्यू को निकाला गया और साथ ही, पीठ से निकाले गए टिश्यू की मदद से ब्रैस्ट रीकंस्ट्रक्शन भी किया गया, और ये दोनों प्रक्रियाएं सिंगल लेटरल मैमरी इंसाइज़न से ही पूरी की गईं। इस सर्जरी के बाद, मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं और हैल्दी तथा खुशहाल जीवन बिता रही हैं। 

डॉ मनदीप सिंह मलहोत्रा, डायरेक्टर ऑफ सर्जिकल ओंकोलॉजी, सीके बिड़ला हॉस्पीटल®, दिल्ली ने बताया यह दुर्लभ किस्म की सर्जरी, जिसे रोबोट-एसिस्टेड फंक्शनल ब्रैस्ट प्रीज़र्वेशन सर्जरी कहा जाता है, हमारे अस्पताल में की गई है जिसमें लैटिसिमस फ्लैप रीकंस्ट्रक्शन का इस्तेमाल हुआ है। इस सर्जरी में अधिक सटीक विजुअलाइज़ेशन का लाभ मिलता है और चीरों का साइज़ भी काफी कम होता है। इस तरह की सर्जरी में, रोबोट को कांख से स्तन में डाला जाता है जो टिश्यू को हटाकर ब्रैस्ट रीकंस्ट्रक्ट करता है, इस प्रक्रिया में ब्रैस्ट स्किन और निप्पल दोनों का बचाव होता है, और यदि संभव हुआ तो, ब्रैस्ट सेंसेशन को भी सुरक्षित किया जाता है। इस सर्जरी के बाद ब्रैस्ट काफी नैचुरल रहते हैं और उनमें पूरी सेंसेशन को भी सुरक्षित रखा जाता है। मूल ब्रैस्ट स्किन और निप्पल को बचाने से ब्रैस्ट सेंसेशन पहले की तरह बनी रहती है, और इस तरह स्तनों में पहले जैसा अहसास रहता है। 

रोबोट की मदद से यह सर्जरी काफी आसान होती है और एस्थेटिक्स भी बेहतर होता है। महिलाओं के लिए किसी भी उम्र में अपने स्तनों को खोना कष्टमय होता है। इस सर्जरी की सलाह उन महिलाओं को दी जाती है जो शुरुआती स्टेज के ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही होती हैं और जिसमें ऊपरी त्वचा/निप्पल शामिल नहीं है। और, उन मामलो में भी यह उपयोगी साबित होता है जिनमे नियो एडजवेंट कीमोथेरेपी/सिस्टेमेटिक थेरेपी पर अच्छा रिस्पॉन्स आया हो। उल्लेखनीय है कि ब्रैस्ट कैंसर भारत में महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाला सबसे सामान्य कैंसर है। महिलाओं में कैंसर के करीब 14% मामले स्तन कैंसर के ही पाए गए हैं, जो वाकई चिंता का विषय है। स्तन कैंसर की हर दो महिला मरीजों में एक की मृत्यु इस रोग के चलते होती है। 2020 में 178,361 नए मामले सामने आए थे, शहरी महिलाओं में इसका रिस्क ज्यादा है (22 में 1) जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अपेक्षाकृत कम है (60 में 1)। हालांकि ओवेरियन कैंसर से जुड़ी मृत्यु दर ज्यादा है, लेकिन कुल-मिलाकर ब्रैस्ट कैंसर की वजह से अधिक मौतें होती हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया