फिल्म समीक्षा : मैदान (भारतीय फुटवाल कोच ऐ ऐस सईद अब्दुल रहीम पर आधारित)

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 9 अप्रैल 2024, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म मैदान ईद के अवसर पर बुधवार 10 अप्रैल 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म मैदान का सोमवार को साकेत पीवीआर  सिनेमा, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म मैदान फुटवाल के सच्चे घटना पर आधारित ज्ञानवर्धक,  मनोरंजक फिल्म है, जिसका निर्देशन अमित रविन्‍द्रनाथ शर्मा द्वारा किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार अजय देवगन (ऐ ऐस सईद अब्दुल रहीम), प्रियामणि, नीतांशी गोयल, आर्यंन भौमिक, गजराज राव, रुद्रानिल घोष, रोहित मंडल, ऋषभ जोशी, अक्षय कुमार, इत्यादि हैं। फिल्म में अजय देवगन ने भारतीय फुटवाल कोच ऐ ऐस सईद अब्दुल रहीम जिन्होंने 1962 ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जिताया था उनकी भूमिका निभाई है। फिल्म मैदान की कहानी में आजादी के बाद से ही भारतीय खेल में राजनीति कैसे हावी हो गई थी उसको भी दिखलाती है। फिल्म मैदान में भारतीय फुटवाल कोच ऐ ऐस सईद अब्दुल रहीम भारतीय फुटवाल को दुनिया में एक पहचान दिलाना चाहते थे पर फुटवाल फेडरेशन में जीत महत्व नहीं क्षेत्रवाद महत्व बना हुआ था। उसी कारण भारतीय फुटवाल कोच ऐ ऐस सईद अब्दुल रहीम को जूझना पड़ा फिर भी उन्होंने बड़े जद्दो जहद कर भारतीय फुटबॉल के गोल्‍डन इरा 1952 से 1962 तक बनाया उसके बाद आज तक भारतीय फुटवाल ओलम्पिक में कोई मैडल नहीं ला पायी। फिल्म बहुत अच्छी है ख़ास कर फुटवाल खेल प्रेमियों को तो शायद बहुत पसंद आएगी। इसलिए इस फिल्म को देखने की राय में हर किसी को देती हूँ। इस फिल्म को मैँ पांच में से चार नंबर देती हूँ। और खेल प्रेमियों के लिए पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया