नरसिंह यादव को WFI एथलीट आयोग का अध्यक्ष बनाया

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 26 अप्रैल 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भरतीय कुश्ती महासंघ में एथलीट पैनल का चुनाव संपन्न हो गया। चुनावी प्रकिया के बाद बुधवार को नरसिंह यादव को WFI एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया। वही भारतीय रेलवे हरियाणा की भारत केसरी महिला पहलवान सुश्री निक्की को संयोजक चुना गया। महिला पहलवान निक्की राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप सहित अनेकों अंतराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। इस चुनाव के बाद खेल की विश्व संचालन संस्था द्वारा अनिवार्य प्रक्रिया भी पूरी हो गयी। आयोग के सात स्थानों के लिए कुल आठ दावेदार दौड़ में थे और मतदान के बाद सात सदस्यों को चुना गया। इसके बाद उन्होंने आयोग के अध्यक्ष और संयोजक पद के लिए नरसिंह और निक्की को चुना। एथलीट आयोग के लिए चुने गये अन्य सदस्य साहिल (दिल्ली), स्मिता एएस (केरल), भारतीय भाघेई (उत्तर प्रदेश), खुशबू एस पवार (गुजरात) और श्वेता दुबे (बंगाल) से हैं। खेल की अंतरराष्ट्रीय संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई का निलंबन हटाते हुए कहा था कि संजय सिंह की अगुआई वाली राष्ट्रीय महासंघ के लिए पहलवानों की शिकायतों को निपटाने के लिए एथलीट आयोग गठित करना अनिवार्य होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन