दिल्ली के मैदानों में प्लास्टिक कचरे से YiPPee! ने किया जादुई बदलाव

 

• दिल्ली के मैदानों में प्लास्टिक कचरे से खेल एवं मनोरंजन उपकरणों के नवीनीकरण की पहल

• इसके साथ प्लास्टिक कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 26 अप्रैल 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। ITC लि. के इंस्टैंट नूडल एवं पास्ता ब्रांड Sunfeast YiPPee! ने “YiPPee! Better World: Create Magic” अभियान शुरु किया है। लोगों को जागरूक करने एवं जानकारी देने वाली इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करके उसके द्वारा उपयोगी चीज़ें तैयार करना है। ब्रांड की इस पहल के उद्देश्य लोगों को साथ जोड़ते हुए, शहर से प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करके और उसे रिसाइकल करके मैदानों और बगीचों के लिए बेंच, झूले आदि तैयार करना है। इस अभियान की शुरुआत में प्रत्येक शहर (मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता और बैंगलुरू) में 10 ऐसे पार्क चिन्हित किए गए, जिनके नवीनीकरण की ज़रूरत थी। इसके लिए स्थानीय म्युनिसिपल संस्थाओं के साथ भागीदारी में चुने गए पार्कों की जानकारी ब्रांड की वेबसाइट www.sunfeastyippee.com/createmagic/ पर डाली गई और नागरिकों को अपने-अपने शहरों के टॉप 4 पार्कों के लिए वोट करने के लिए कहा गया, जिनका सौंदर्यीकरण वो कराना चाहते हैं। 

प्रत्येक शहर के नागरिकों को ना केवल अपने पसंदीदा पार्क के लिए वोट करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, बल्कि एक बड़े स्तर पर होने वाले प्लास्टिक कचरा संग्रहण अभियान में योगदान देने की अपील भी की गई। इसके लिए प्रत्येक शहर में कलेक्शन सेंटर स्थापित किये गए थे। वोटिंग और कचरा इकट्ठा करने की प्रक्रिया के बाद फरवरी 24 में प्रत्येक शहर के टॉप 4 पार्कों की घोषणा की गई, जिनका सौंदर्यीकरण करना निश्चित हुआ। दिल्ली में चिन्हित किए गए पार्कों का सौंदर्यीकरण मार्च 24 में किया जाएगा, जिसके तहत 2500 किलो प्लास्टिक कचरे से तैयार किए गए झूले, सी-सॉ, जंगल जिम और बेंच जैसे साधन पार्कों में लगाए जाएंगे। इस शहर में जिन पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, उनमें लोधी पार्क (लोधी कॉलोनी), सिल्वर ओक पार्क (प्रगति विहार), महाराजा सूरसैनी पार्क (हौज खास), और आर ब्लॉक सेंट्रल पार्क (ग्रेटर कैलाश) है। इस अभियान को एनजीओ पार्टनर रिसाइकल इंडिया के साथ मिलकर शुरु किया गया है। 

दिल्ली के लोधी पार्क (लोधी कॉलोनी) में लगाए गई सुविधाओं के उद्घाटन के लिए एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज और YiPPee! के सामूहिक प्रयासों को सम्मानित किया गया, जिसके द्वारा यह अभियान संभव हो पाया है। इस उद्घाटन समारोह में श्री सोमनाथ भारती (सदस्य, दिल्ली विधान सभा), श्री मदन लाल (सदस्य, दिल्ली विधान सभा), सुश्री अनिता संदीप बैसोया (पार्षद, वार्ड 145) एवं ITC लि. तथा रिसाइकल इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अभियान के बारे में बताते हुए सुरेश चांद, वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड – मार्केटिंग, स्नैक्स, नूडल्स एवं पास्ता, ITC लि. ने कहा YiPPee! ने हमेशा इस सिद्धांत पर यकीन किया है कि ‘बेहतर तरीके’ से काम करने को बढ़ावा दिया जाए। “YiPPee! Better World: Create Magic” के माध्यम से हम समाज में पर्यावरण हित के लिए कदम उठाने की जागरूरकता फैलाना चाहते हैं। इसके साथ ही, हम यह दिखाना चाहते हैं कि उपभोक्ता वस्तुओं के इस्तेमाल के बाद पैदा होने वाले प्लास्टिक कचरे से ऐसी उपयोगी चीज़ें तैयार हो सकती हैं, जिनसे उपभोक्ताओं को खुश किया जा सकता है और उनके आसपास के परिवेश पर एक सकारात्मक प्रभाव डाला जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन