इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Disruptor महज 1,59,999 रुपये में हुआ लॉन्च

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 3 मई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। ओकाया ईवी का Ferrato ने आधिकारिक तौर पर अपनी बहुप्रतीकित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दिसृप्तार को भारत में1,59,999 रुपये में लॉन्च किया है। नई लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अत्याधुनिक तकनीक से भरपूर परफॉमेंस के साथ है, जो ईवी बाइक में एक नया मानक स्थापित करती है। ईवी बाइक सेगमेंट में यह 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की कम लागत पर स्पोटट्स बाइक का अनुभव कराती है। एक बार की चार्जिंग में यह बाइक 129 किलोमीटर चलती है। इस मोटरसाइककल में पावरफुल PMSM सेंटर मोटर चेन है।  ओकाया ईवी के प्रबंध निदेशक श्री अंशुल गुप्ता ने ईवी मोटरसाइकिल के लॉन्च अवसर पर कहा हम भारत में ओकाया ईवी के प्रीमियम ब्रांड Ferrato के तहत भारत में Disruptor ईवी बाइक को लॉन्च करके काफी खुश हैं। हम अपनी बाइक के जरिये भारत में बाइक के शौकीन लोगोां को इलेक्ट्रिक व्हीकल EVs की पावर का शानदार अनुभव करा रहे हैं। हमारी अभूतपूव् टेक्नोलॉजी, शानदार परफॉमेंस और स्पोटी डिजाइन के साथ यह बाइक ईवी बाइक सेगमेंट में एक नया आयाम हासिल करेगी। श्री गुप्ता ने जोर देते हुए कहा यह ईवी बाइक हमारे मेड इन इंडिया के सपनो को पूरा करती है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया