फिल्म समीक्षा : मुनज्या (होर्रर और कॉमेडी फिल्म)

शब्दवाणी समाचार, रविवार 9 जून 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म मुनज्या शुक्रवार 7 जून 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म मुनज्या का वीरवार को डिलाइट डायमंड सिनेमा, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म मुनज्या एक बॉलीवुड ड्रामा, हॉरर और कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशक आदित्य सरपोतदार, निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक, कहानी अमर कौशिक ने लिखा है। फिल्म के मुख्य कलाकार अभय वर्मा, शर्वरी वाघ, मोना सिंह, एस सत्यराज, सुहास जोशी, रसिका वेंगुर्लेकर हैं। फिल्म की कहानी में मुनज्या चैतुकवाड़ी गांव का एक लड़का था, जो मुन्नी नाम की लड़की के प्यार में पागल था। वह मुन्नी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी इच्छा पूरी होने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। मुंज्या के अवशेषों को एक पेड़ के नीचे दबा दिया गया, जहां वह अपने वंशज की प्रतीक्षा करता है। अभय वर्मा द्वारा अभिनीत बिट्टू मुनज्या के वंशज के रूप में पैदा होता है। बिट्टू उस पेड़ पर जाता है जहां मुनज्या के अवशेष दफन हैं, और मुनज्या मुक्त हो जाता है। हालाँकि, मुनज्या हमेशा बिट्टू पर हावी रहता है और केवल उसे ही दिखाई देता है। पूरी फिल्म इसी के आसपास रहती है जिस कारण फिल्म कॉमेडी के साथ हल्की फुलकी हॉरर फिल्म बन जाती है। फिल्म की पूरी कहानी बताकर मैँ आपकी फिल्म देखने का मजा खराब नहीं करती। फिल्म को पुरे परिवार व् दोस्तों के साथ सिनेमा घर में जाकर देखा जा सकता है इस फिल्म को मैँ पांच में से साढ़े तीन नंबर देती हूँ। और हॉरर व् कॉमेडी विषय पर बनी फिल्म को पसंद करने वालों  के लिए पांच में से चार नंबर देती हूँ। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया