फिल्म समीक्षा : किल

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 4 जुलाई 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म किल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को प्रभावित करने के बाद शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली शायद आजतक की सबसे ज्यादा हिंसक हिंदी फिल्म हो सकती  है। फिल्म किल का सोमवार 1 जुलाई 2024 को पीवीआर साकेत दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म के कलाकारों व् उनके परिवार के साथ फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म किल का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है व धर्मा प्रोडक्शंन के लिए करण जौहर व अपूर्व मेहता व सिख्या एंटरटेनमेंट के लिए गुनीत मोंगा कपूर व अचिन जैन द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में राघव जुयाल, तान्या मानिकतला व् फानी (राघव जुयाल) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म किल की कहानी हत्या के अनोखी साजिश पर आधारित है। अमृत (लक्ष्य), एक कमांडो, अपने साथी सेना के जवान (अभिषेक चौहान) के साथ पटना से नई दिल्ली के लिए ट्रेन में चढ़ता है। ट्रेन की सवारी के दौरान, फानी (राघव जुयाल) के नेतृत्व में डाकुओं का एक समूह चुपचाप प्रवेश करता है और पागलपन फैलाता है। ये कोई साधारण डाकू नहीं हैं - उनके पास जैमर लगे हैं, उन्होंने अपने शटर खींचकर ट्रेन के बाकी हिस्सों से तीन बोगियों को काट दिया है। सवारियों को लूटना उनका एकमात्र लक्ष्य है, भले ही इसके लिए उन्हें हत्या करनी पड़े। अमृत (लक्ष्य), एक कमांडो, अपने साथी सेना के जवान (अभिषेक चौहान) के साथ मिलकर सवारियों को लूटने से बचाने की कोशिश करता है जिस कारण डाकुओं के समूहों में से जो मिलता हैं उनको बेदर्दी के साथ मारता है इस कारण डाकुओं में भी खौफ पैदा हो जाता है। अब मैं फिल्म की  पूरी कहानी बताकर फिल्म देखने का मजा नहीं खराब करती कियोंकि इस फिल्म को सिनेमा घरों में जाकर परिवार व् दोस्तों के साथ देखने का अलग मजा होगा। मुझे पता चला है फिल्म जॉन विक के निर्देशक चैड स्टेल्स्की और उनकी प्रोडक्शन कंपनी 87इलेवन एंटरटेनमेंट, लायंसगेट के लिए भारतीय एक्शन फिल्म किल का अंग्रेजी भाषा में रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म को मैं पांच में चार नंबर देती हूँ। और हिंसक जैसी फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया