क्या वाक़ई में दीपक चौरसिया है बाहरवाले
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 8 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में इस बार घर के अंदर रह रहा है एक बाहरवाला. जिसे बिग बॉस घर के बाहर की खबरे देते रहते है साथ ही उसके हिस्से में कई पावर्स भी आती है.वैसे तो दर्शकों को पता है कि बाहरवाला कौन है लेकिन घरवाले इस बात से अंजान है। लेकिन अपने पत्रिकारिता के दौरान लोगो के साथ माइंड गेम खेलने वाले दीपक चौरसिया घरवालों के साथ भी माइंड गेम खेल रहे है और घर में दीपक ने घरवालों को ही कंफ्यूज करके रखा है. शुक्रवार को घरवालों ने जब बाहरवाले को ढूँढने का जिम्मा उठाया और सबकी शक की सुई जब दीपक की और घूमी तो दीपक घरवालों के निशाने पर आ गये . तब दीपक ने घरवालों के साथ भी माइंड गेम खेला और घरवालों को उन्हीं के सवालों में फंसा दिया. और कभी हा कभी ना करके सबकी कंफ्यूज कर दिया. दीपक के जवाबों से कुछ घरवाले इतना डर गये कि सवाल पूछने की हिम्मत ही नहीं कर पाये।
बिग बॉस के घर का सबसे बड़ा मुद्दा है राशन. और वीकेंड आते आते राशन की इतनी कमी हो जाती है कि घरवालों को भूखे रहना पड़ता है. लेकिन दीपक के रहते घर में कोई भूखा कैसे रह सकता है. बस घर में बचे हुए बेसन और दही का इस्तेमाल करके उन्होंने एक ऐसी सब्ज़ी घरवालो को बतायी की खाने की समस्या ही दूर हो गई. अपनी हेल्थ के चलते वो खड़े होकर खाना तो नहीं बना सकते थे लेकिन हेड शेफ की तरह उन्होंने सब्ज़ी को बनाने का तरीक़ा घरवालों को बताया और अपनी देखरेख में सारी सब्ज़ी बनवायी. और सब्ज़ी इतनी लाजवाब बनी थी कि ना सिर्फ़ घरवालों का पेट भरा बल्कि वो अपनी उंगलियाँ चाटने को मजबूर हो गये।
Comments